herzindagi
blouse designs small breast for women

Blouse Designs: छोटे ब्रेस्ट दिखेंगे बड़े वियर करें ये ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज के कई सारे ऐसे डिजाइंस हैं जो आपको सर्च करने पर मिलते हैं। लेकिन वह अच्छे भी लगते हैं जब आप सही फिटिंग और डिजाइन का ध्यान रखती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-04-08, 18:00 IST

फैशन ट्रेंड में कई सारे बदलाव होते हैं। वैसे ही लोगों के आउटफिट को स्टाइल करने का तरीका भी बदलता रहता है। आजकल लोग साड़ी के साथ नहीं बल्कि ऐसे और भी आउटफिट हैं जिनके साथ ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। लेकिन यह तभी अच्छे लगते हैं जब आप इनकी सही फिटिंग और डिजाइन का ध्यान रखती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपका लुक और फिटिंग दोनों अच्छी आती है। अगर आप छोटे ब्रेस्ट के लिए ब्लाउज सर्च कर रही हैं तो इसके लिए आप यहां बताए गए डिजाइन को ट्राई करें।

हाई नेक ब्लाउज डिजाइन (High Neck Blouse Designs)

High neck blouse designs

हाई नेक ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है। छोटे ब्रेस्ट पर इस तरह के ब्लाउज अच्छे लगते हैं। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपका ब्रेस्ट साइज अजीब नहीं लगेगा। साथ ही आपको लुक को अट्रैक्टिव बनाएगा। इसके लिए आप कट स्लीव्स हाई नेक ब्लाउज को वियर कर सकती हैं या चाहें तो फुल स्लीव्स के साथ भी इसे तैयार करा सकती हैं। बैक को थोड़ा डीप यू या स्क्वेयर शेप में डिजाइन करा सकती हैं। इससे साड़ी लुक और अच्छा लगेगा। इस तरह के ब्लाउज आपको मार्केट में भी 200 से 250 रुपये में मिल जाएंगे।

रफल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन (Ruffel Sleeves Blouse Designs For Women)

Ruffel blouse ideas

रफल स्लीव्स ब्लाउज भी आप छोटे ब्रेस्ट के लिए वियर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के लिए आप डीप वी नेकलाइन या यू नेकलाइन के साथ इसे तैयार कर सकती हैं। बस आपको जो स्लीव्स तैयार करनी है वो रफल डिजाइन में क्रिएट करनी है। इससे ब्लाउज हैवी लगेगा। साथ ही इसे आप अगर प्लेन साड़ी के साथ वियर करेंगी तो यह अच्छा लगेगा। मार्केट से आप इसे रेडिमेड खरीदेंगी तो आपको रफल का ध्यान रखना पड़ेगा। तभी यह ब्लाउज अच्छा लगेगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: शादी में पहनना चाहती हैं साड़ी, बॉलीवुड दीवाज की तरह ब्लाउज को बनाएं स्टाइलिश

बोट नेक ब्लाउज डिजाइन (Boat Neck Blouse Designs)

Boat neck blouse designs

ब्लाउज में आप बोट नेक लाइन वाले ब्लाउज को वियप कर सकती हैं। छोटे ब्रेस्ट पर इस तरह के ब्लाउज डिजाइन अच्छे लगते हैं। आप इसमें लेस के साथ इसे तैयार करा सकती हैं या सिंपल तरीके से वियर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज हर फैब्रिक में मिल जाते हैं। जिससे आपका साड़ी लुक अच्छा लगेगा। मार्केट से आप इस तरह के ब्लाउज को रेडीमेड भी खरीद सकती हैं। 

अपने ब्लाउज डिजाइन में थोड़ा चेंज करेंगी, तो साड़ी में आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही आपको कुछ नया ट्राई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप चाहें तो इसके लिए और भी अलग-अलग डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Style DIY: बोट नके ब्लाउज को इन 3 तरीकों से साड़ी के साथ करें स्टाइल, जानें तरीका

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-myntra

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।