गर्मी के मौसम में ऑफिस के लिए ऑउटफिट का सलेक्शन करना एक टास्क होता है। हर दिन आखिर क्या पहना जाए जिससे लुक में चार-चांद लग जाएं और पूरे दिन पहने रहने पर भी हमें कंफर्टेबल फील हो। दरअसल, गर्मी के मौसम में पसीना अधिक आने की वजह से किसी भी ऑउटफिट का फैब्रिक शरीर से चिपकता है। जिसके चलते हमें ऑफिस में घंटों बैठे रहकर काम करने में काफी दिक्कत होने लगती है। ऐसे में एक बेहतर फैब्रिक वाले ऑउटफिट का चयन करना जरूरी हो जाता है। ताकि हम उसको काफी देर तक पहनकर आसानी से काम कर सकें और हमारा लुक खूबसूरत दिखे।
समर सीजन में हर कोई खुले-खुले कपड़े पहनना पसंद करता है, ताकि आराम से बैठा जा सके और पूरे दिन आरामदायक रहें। ऐसे में यदि आपकी भी वर्किंग लेडी हैं और आपको हर रोज सुबह उठकर इस बात को लेकर टेंशन होने लगती है कि आखिर क्या पहना जाए। आज हम आपके लिए कुर्ती-प्लाजो के लेटेस्ट डिजाइंस लेकर आए हैं। जिनसे आप इंस्पिरेशन लेकर अपना लुक ऑफिस में अट्रैक्टिव बना सकती हैं। इन सूट सेट को पहनने के बाद आपका लुक काफी ब्यूटीफुल और स्मार्ट भी दिखेगा। ऐसे में कुर्ती-प्लाजो सूट ऑफिस में पहनने के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।
ऑफिस के लिए कुर्ती-प्लाजो सूट सेट डिजाइंस (Kurti Palazzo Suit Set)
कॉटन फ्लोरल प्रिंट कुर्ती-प्लाजो सूट
गर्मियों के लिए इस तरह के कॉटन प्लाजो-सूट सेट बेस्ट रहेंगे। इनको पहनने के बाद आपका लुक बेहद क्लासी नजर आएगा। इस फ्लोरल प्रिंट कुर्ती वाले सूट का बॉटम और दुपट्टा सबकुछ प्रिंटेड है। जबकि इसकी नेकलाइन वी शेप है ऐसे में ओवरऑल सूट का लुक ऑफिस में कैरी करने के लिए बेहतरीन है। कॉटन सूट गर्मियों के लिए बेस्ट रहता है। इसके संग आप कोई भी ऑक्सीडाइज झुमकी पहनें और हेयर स्टाइल को स्ट्रेट रखें। प्लाजो के संग आप स्ट्रेट या अनारकली किसी भी तरह की कुर्ती स्टाइल कर सकती हैं।
प्लेन कुर्ती प्लाजो सेट
ऑफिस में कैरी करने के लिए प्लेन कुर्ती-प्लाजो सेट भी बेस्ट ऑप्शन है। यह कैरी करने के बाद काफी एलिगेंट लुक देते हैं। यंग गर्ल्स इस तरह के सूट कैरी करना ज्यादा पसंद करती हैं। सिंपल सूट का लुक ऑफिस में पहनने के बाद काफी सोफिस्टिकेटेड आता है। जीरो नेकलाइन वाला यह कुर्ता-प्लाजो सेट काफी स्मार्ट लुक दे रहा है। इसके संग आप क्रिस्टल स्टड से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। साथ में पोनी हेयर स्टाइल और मोजड़ी जूती आपको परफेक्ट लुक देगी। ऐसे सूट आपको ऑनलाइन मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Sharara Suit : संगीत सेरेमनी में आपके लुक की भी होगी तारीफ जब स्टाइल करेंगी ये शरारा सूट सेट
कॉटन लिनेन कुर्ता-प्लाजो सूट
ऑफिस में यदि आपको अपना लुक गॉर्जियस बनाना है, तो इस तरह के लिनेनकॉटन सूट को अपने वार्डरोब में शामिल करना बिल्कुल नहीं भूलें। यह सूट पहनने के बाद आप ऑफिस में बैठकर घंटों काम भी कर सकती हैं। ऐसे में यह सूट कंफर्ट और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन सेट करते हैं। इनको आप अपने ऑफिस के किसी इवेंट भी पहनकर जा सकती हैं। साथ में सूट के मैचिंग के इयररिंग्स पहनें। हेयर स्टाइल को ब्रेड लुक में रखकर हील्स कैरी करके खुद को रिच लुक दे सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Sharara Suit Designs: ईद पर दिखेंगी चांद का टुकड़ा, जब पहनकर निकलेंगी ऐसे 3 शरारा-सूट सेट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Myntra/amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों