herzindagi
traditional choker necklace

Neckpiece Ideas: राउंड नेक ब्लाउज और सूट के लिए बेस्ट रहेंगे ये खूबसूरत नेकलेस डिजाइन, आप भी करें ट्राई

Neckpiece Designs For Round Neck: यदि आउटफिट के साथ ज्वेलरी का सही चुनाव न हो, तो ऐसे में आपका लुक परफेक्ट नहीं बनता है। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि राउंड नेक ब्लाउज और सूट पर किस तरह के नेकलेस खूबसूरत नजर आएंगे। इन्हें आप ट्राई करके अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-12, 23:50 IST

जिस तरह बॉडी टाइप के अनुसार कपड़े पहनने पर उनका लुक निखरकर आता है। ठीक उसी तरह किसी भी आउटफिट के साथ जब तक एक्सेसरीज मैचिंग उस ड्रेस के अकॉर्डिंग नहीं हो, तो आपका लुक आकर्षक नहीं दिखेगा। ऐसे में हमें ड्रेस कैरी करने के साथ उसके कॉम्बिनेशन की ज्वेलरी का चुनाव करना भी आना चाहिए। वहीं, जब बात नेकलेस की हो तो हमें सूट या ब्लाउज की नेकलाइन के हिसाब से नेकलेस सिलेक्ट करने चाहिए। ऐसा करने से  हम किसी पार्टी में खुद को अट्रैक्टिव लुक दे पाते हैं।

आजकल मार्केट में कई डिजाइन्स और मटेरियल के नेकलेस मिल रहे हैं। आपको इन्हें स्टाइलिंग का तरीका भी आना चाहिए। दरअसल, हर ड्रेस और नेकलाइन पर हर तरह के नेकपीस नहीं खिलते हैं। ऐसे में हमें किसके साथ क्या पेयर करना है इस बात का पता होना जरूरी होता है। यदि आप भी आउटफिट पहनने के बाद ज्वेलरी के सलेक्शन में कंफ्यूज हो जाती हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि राउंड नेकलाइन के संग कैसे नेकलेस पहनने चाहिए। इनको आप भी वेडिंग सीजन में स्टाइल कर सकती  हैं।

मिरर वर्क चोकर

mirror work neckpiece

आप अपने किसी भी राउंड नेकलाइन वाले सूट या ब्लाउज के संग फोटो में दिखाया गया मिरर वर्क चोकर पहन सकती हैं। ऐसे नेकलेस में आपका लुक एकदम ट्रेडिशनल नजर आएगा। इसके साथ आप कानों में मैचिंग या कंट्रास्ट झुमके भी पेयर कर सकती हैं। ऐसे नेकपीस के साथ आप अपना मेकअप लाइट रखें। साथ ही, आप इन्हें हर मौके पर कैरी करके जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Choker Designs: लहंगे में आएगा ब्यूटीफुल और ग्लैमरस लुक जब स्टाइल करेंगी ये चोकर सेट

यह विडियो भी देखें

पर्ल चोकर नेकपीस

peral choker

राउंड नेक को स्मार्ट टच देने के लिए इस तरह के पर्ल चोकर नेकलेस भी बेस्ट रहते हैं। इनको कैरी करने के बाद आपका लुक रॉयल नजर आता है। इनको आप ब्लाउज के साथ कैरी करेंगी, तो आपका लुक परफेक्ट नजर आएगा। यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से मिल जाएंगे। इनके साथ आप बन हेयर स्टाइल और ग्लॉसी मेकअप पेयर कर सकती हैं।

स्लीक स्टोन नेकलेस

stone neckpiece

यदि आपको कुछ हैवी ट्राई करने का मन नहीं है, तो आपके लिए तस्वीर में दिखाया गया स्टोन नेकलेस बेस्ट ऑप्शन है। आप इसे आपने मैचिंग सूट या साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। राउंड नेक के लिए इस तरह के नेकलेस परफेक्ट रहते हैं। आप इनको किसी छोटे फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ ओपन कर्ली हेयर आपके लुक को ग्लैमरस लुक देंगे।

ये भी पढ़ें: साड़ी में आपके लुक को रॉयल बनाने का काम करेंगा ये डबल नेकलेस के खूबसूरत डिजाइंस

फॉइल नेकलेस

meenakari neckpiece

इस तरह के फॉयल नेकलेस बेहद खूबसूरत लुक देते हैं। इनको कैरी करने के बाद आपका लुक और भी ज्यादा इन्हेंस हो जाता है। इनके साथ मैचिंग इयररिंग आपके लुक को परफेक्ट बनाते हैं। साड़ी के साथ इन नेकलेस का लुक काफी खूबसूरत लुक देता है। ऐसे नेकलेस में आपको मीनाकारी वर्क मिल जाएंगे। इनको  आप अपने आउटफिट के साथ  स्टाइल कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra/amazon/ACCESSHER/Shining Diva Fashion/Sukkhi Seaside/flaher/LADY BLOOM/Jaanvi/Mmore

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।