Asha Negi Suit Looks: शादी में पहनना है हैवी डिजाइन वाला सूट, तो इसके लिए एक्ट्रेस आशा नेगी के लुक को करें रीक्रिएट

Heavy Design Suit: शादी में अगर आप भी कुछ हैवी डिजाइन के आउटफिट को स्टाइल करने के बारे में सोच रहीं हैं, तो इसके लिए आप सही डिजाइन वाले सूट को स्टाइल करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।
image

Suit Designs: शादी में हर कोई अच्छा दिखना चाहता है। इसके लिए शॉपिंग भी ट्रेंड को ध्यान में रखकर की जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे लुक और भी परफेक्ट नजर आता है। इस बार आप शादी में पहनने के लिए हैवी डिजाइन वाले सूट को स्टाइल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपको लहंगा या साड़ी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सूट में ही आपका लुक अच्छा नजर आएगा। इसके लिए आप एक्ट्रेस आशा नेगी के लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं। उन्होंने भी एक वेडिंग में हैवी डिजाइन सूट को वियर किया है। इसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। चलिए आपको भी बताते हैं किस तरह के सूट को उन्होंने किया है वियर।

अनारकली सूट किया है वियर

Suit designs

आशा नेगी ने शादी में अनारकली सूट को वियर किया है। इस सूट लुक में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी इनकी तरह के लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। इस सूट के बाद आपको भी किसी और आउटफिट को स्टाइल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें आप शादी अटेंड कर सकती हैं। सूट को आप अपने किसी खास की शादी या दोस्त की शादी के लिए खरीद सकती हैं। इस तरह के सूट डे और नाइट दोनों तरह की शादी में अच्छे लगते हैं। साथ ही, इसमें लुक भी अट्रैक्टिव नजर आता है।

गोटा वर्क सूट को किया स्टाइल

View this post on Instagram

A post shared by Asha Negi (@ashanegi)

इस तस्वीर में जो उन्होंने सूट को स्टाइल किया है। इसमें गोटा वर्क किया गया है। इसकी वजह से सूट हैवी लग रहा है। इसमें नेकलाइन पर बेहद खूबसूरत डिजाइन को क्रिएट किया गया है। इसके साथ नीचे के सूट पर राउंड में गोटे की लेस लगाई गई है। इससे सूट और भी अच्छा नजर आ रहा है। इसके साथ जो दुपट्टा वियर किया गाय ह। इसमें भी गोटे के बॉर्डर का वर्क किया गया है। इससे नेट का दुपट्टा और भी अच्छा नजर आ रहा है। इसके साथ पैंट में लाइनिंग डिजाइन को क्रिएट किया है। इससे सूट अच्छा नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़ें: Saree Designs: वेडिंग सीजन में देसी लुक पाने के लिए वियर करें ये रफल साड़ी

सूट लुक के साथ स्टाइल करें ज्वेलरी

Jewellery designs (2)

लुक को और भी सुंदर बनाने के लिए साथ में हैवी ज्वेलरी को वियर करें। इससे आपका लुक और भी अच्छा लगेगा। मार्केट में आपको सूट से मैचिंग ज्वेलरी मिल जाएगी। जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से चूज करके वियर कर सकती हैं। इससे आपका पूरा शादी का लुक रेडी हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें:Chunari Styling Tips: इस वेडिंग सीजन लहंगे के साथ चुनरी इन 2 तरीकों से करें ड्रेप, दिखेंगी खूबसूरत

इस बार इस तरह के सूट को स्टाइल करें। इसके बाद आपको ज्यादा एक्सेसरीज या और आउटफिट को स्टाइल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। मार्केट में आपको इस तरह के सूट मिल जाएंगे। जिसे आप वेडिंग सीजन में ट्राई करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP