बदलते फैशन ट्रेंड के साथ-साथ हर कोई अपने लुक में बदलाव करता है। कोई एथनिक पहनना पसंद करता है तो किसी को पसंद होता है कि वो इंडो वेस्टर्न आउटफिट को स्टाइल करें। वहीं आजकल लड़कियों को को ऑर्ड सेट पहनना काफी पसंद आ रहा है। अलग-अलग प्रिंट और डिजाइन में वो इन्हें खरीदकर आउटिंग, ऑफिस और पार्टी में भी पहनकर जा रही हैं। इस बार आप इसमें अंगरखा स्टाइल को ट्राई करें। इस तरह के को ऑर्ड सेट दिखने के साथ-साथ पहनने के बाद भी अच्छे लगते हैं। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के डिजाइन को आप ट्राई कर सकती हैं।
आप अगर ऑफिस या आउटिंग पर को-ऑर्ड सेट को स्टाइल करने के बारे में सोच रही हैं तो इसके लिए आप इस डिजाइन और कलर को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आरको प्रिंट के साथ अलग-अलग कलर मिलेंगे, जिससे ये आउटफिट अट्रैक्टिव लगेगा। इसके साथ आपक सिंपल ज्वेलरी को स्टाइल करें। साथ में मेकअप लुक को भी सिंपल रखें, ताकि लुक अजीब न लगे। इस तरह के आउटफिट आपको मार्केट में 250 से 500 रुपये में मिल जाएंगे।
आप अगर प्रिंटेड पैटर्न के आउटफिट को पहनना पसंद करती हैं, तो इसके लिए आप इस डिजाइन वाले अंगरखा स्टाइल को-ऑर्ड सेट को वियर कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन वाले आउटफिट पार्टी में पहनने के लिए सही होते हैं। गर्मी में सिंपल रहते है। साथ ही, कम्फर्टेबल रहते हैं। आप इसके साथ कोई भी जंक ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं और मेकअप लुक के लिए विंग आईलाइनर और न्यूड लिपस्टिक को लगाकर लुक ओपन हेयर स्टाइल के साथ कंप्लीट कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह के आउटफिट आपको 500 से 1000 रुपये में मिल जाएंगे।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: इन टिप्स की मदद से को-ऑर्ड सेट लुक को बनाएं स्टाइलिश
गर्मी में सबसे ज्यादा फ्लोरल प्रिंट वाले कपड़े स्टाइल किए जाते हैं। आप भी इस तरह के कपड़ों को स्टाइल कर सकती हैं। अंगरखा डिजाइन वाले को-ऑर्ड सेट आपको मार्केट में छोटे और बड़े प्रिंट के मिल जाएंगे। इसे आप अपने लुक के हिसाब से स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ मिनिमल ज्वेलरी को वियर करें और मेकअप लुक सिंपल रखें। इस तरह के आउटफिट मार्केट में आपको 500 से 800 रुपये में मिल जाएंगे।
इस बार को ऑर्ड सेट डिजाइन में चेंज करके इस तरह के आउटफिट तो स्टाइल करें। इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आप कुछ अलग नजर आएंगी।
इसे भी पढ़ें: को ऑर्ड सेट को करें इन तरीकों से करें स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Myntra/ Amazon
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।