Suit Designs: लोहड़ी के त्यौहार पर नजर आना चाहती हैं खूबसूरत तो स्टाइल करें ये ए-लाइन सूट, देखें डिजाइंस

सूट न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है और अगर आप लोहड़ी के फंक्शन में ब्यूटीफुल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के ए-लाइन सूट इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।
a ine suit designs

सिखसमुदायमेंलोहड़ीपर्वकाबड़ामहत्वहैऔर ये त्यौहार हर साल 13 जनवरी को मनाया जाता है।इस दिन महिलाएं पंजाबी लुकमें नजर आती हैं।वहीं अगर आप भी इस खास पर खूबसूरत नजर आना चाहती हैं तो आपए-लाइनसूटस्टाइल कर सकती हैं। हम आपको कुछ लेटेस्टडिजाइंसवालेए-लाइनसूटदिखा रहे हैं साथ ही इन्हें स्टाइल करें की टिप्स भी बताएंगे।

वी-नेक डिजाइनए-लाइनसूट

aline suit latest designs for lohri festival

लोहड़ीपरब्यूटी फुल लुक पाने के लिए अप इस तरह के सूट का चुनाव कर सकती हैं। यह सूट वी-नेक डिजाइन में है साथ ही ये ग्रे कलर में है। इस तरह का सूट आपके लुक को स्टाइलिश टच देने का काम करेगा तो वहीं इस सूट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। इस तरह का सूट आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आप इसे 1,000 से 1,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी साथ ही फुटवियर में आप जूती स्टाइल कर सकती हैं।

एम्ब्रॉयडरी वर्कए-लाइनसूट

aline suit latest designs for lohri festival (2)

खूबसूरत नजर आने के लिए आप इस तरह का एम्ब्रॉयडरी वर्कए-लाइनसूटभी स्टाइल कर सकती हैं। यह सूट पिक कलर में और इसमें बेहद ही खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की गई है। इस तरह का सूट परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट है और इसे आपलोहड़ीपरस्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का सूट आपको 1,500 से 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस तरह के सूट को आप चोकर स्टाइल कर सकती हैं साथ हो फुटवियर में आप फ्लैट्स पहन सकती हैं।

aline suit latest designs for lohri festival (3)

एम्ब्रॉयडरी में आप इस तरह के फ्लोरल पैटर्न वाले सूट का भी चुनाव कर सकती हैं और इस सूट में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। वहीं इस तरह का सूट भीलोहड़ीपर न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के बेट्स ऑप्शन हो सकत है।
aline suit latest designs for lohri festival (4)

रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह का एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला सूट भी स्टाइल कर सकती हैं यह सूट डार्क कलर में है और इस सूट में भी आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा

फ्लोरल प्रिंटए-लाइनसूट

aline suit latest designs for lohri festival (5)

न्यू लुक पाने के लिए फ्लोरल प्रिंट सूट भी काफी ट्रेंड में है इस तरह के फ्लोरल प्रिंटए-लाइनसूटआपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा और इसे आप 2,000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं इस सूट के साथ आप इयररिंग्स साथ ही फुटवियर में आप हील्स वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Suit Designs : Lohri के मौके पर आप चाहती हैं न्यू लुक तो स्टाइल करें ये पाकिस्तानी सूट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:myntra, libas

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP