Ajrak Saree: ऑफिस में स्टाइल करें अजरक साड़ी, जानें तरीका

ऑफिस में अजरक साड़ी पहनने के बारे में सोच रही हैं, तो इसके लिए आर्टिकल में बताए गए डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।

ajrak saree style ideas looks

साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन इसमें भी हम अक्सर अलग-अलग डिजाइन को सर्च करते हैं। कुछ समय पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फेमस फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन की हुई अजरख साड़ी कैरी की थी। इसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। ऐसे में इसके बाद साड़ी का फैशन काफी ट्रेंड में रहा। आजकल इस तरह की साड़ी को लड़कियां ऑफिस पहनकर जाना ज्यादा पसंद करती हैं। आप भी पहन सकती हैं। इसके लिए इस तरीके से इसे वियर कर सकती हैं।

हाफ स्लीव्स के साथ करें वियर

Half sleeves blouse

ऑफिस में साड़ी लुक फॉर्मल रखने के लिए आप हाफ स्लीव्स के ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। इसके अलावा आप सेम प्रिंट के ब्लाउज को नहीं बल्क आप सके साथ प्लेन कलर ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे आप सिंपल डिजाइन में तैयार करवाएं। इसके बाद इसे वियर करें। आप चाहें, तो कॉर्लर डिजाइन वाले ब्लाउज को पहनें। इससे भी लुक अच्छा लगेगा। इस तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड भी मिल जाएंगे। साथ ही, आप चाहें तो इसे कपड़ा लेकर भी तैयार कर सकती हैं।

सिंपल मेकअप लुक के साथ कैरी करें साड़ी

Simole makeup look for saree

आप अपनी साड़ी को सिंपल लुक के साथ वियर कर सकती हैं। इसके लिए आपको लाइट मेकअप करना है। इसके अलावा आपको आंखों को भी ज्यादा हाइलाइट नहीं करना है। इसके साथ आपको लिपस्टिक शेड को भी लाइट चूज करना है। इससे आपका लुक अच्छा लेगगा। इसके अलावा आप हेयर स्टाइल को भी सिंपल ट्विस्ट करके बना सकती हैं। इससे आपका ओपन हेयर स्टाइल अलग तरह के रेडी हो जाएगा। इससे आपका साड़ी लुक और भी सुंदर लगेगा।

इसे भी पढ़ें: Saree Fashion: साड़ी के ये कलर्स हर मौके पर आते हैं काम, मिलेगा बेस्ट लुक

ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें साड़ी वियर

Oxidised jewellery style with saree

आप अपनी साड़ी को ऑफिस में स्टाइल करना चाहती हैं, तो इसके साथ पहनने के लिए ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को वियर करें। इससे लुक ओवर भी नहीं लगता है। साथ ही, इसमें डिजाइन इतने सारे मिल जाते हैं, जिन्हें वियर करके आप लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। मार्केट में इस तरह की ज्वेलरी आपको 100 से 250 रुपये में मिल जाएगी।

इस बार साड़ी को इस तरीके से स्टाइल करें। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको कुछ नया ट्राई करने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: रोजाना पहनने के लिए साड़ी के ये डिजाइंस रहेंगे बेस्ट, देखें तस्वीरें

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP