समुद्र का किनारा, ताज़ी हवा और शांति ये सब कुछ एक Beach Vacation पर मिल सकता है। पर कई बार सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि Beach पर पहने क्या? समुद्र के किनारे कपड़ों का चुनाव काफी सही होना चाहिए। सबसे पहले तो इसलिए क्योंकि अगर कपड़े गीले हो गए तो समस्या न हो और दूसरा इसलिए कि हवा और ताज़गी को महसूस करने के लिए कपड़े थोड़े हल्के होने चाहिए। एक अच्छी Beach ड्रेस में तस्वीरें भी काफी ग्लैमरस आती हैं।
बॉलीवुड डीवाज भी कुछ इसी तरह से Beach Vacation गोल्स देती हैं। करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक सभी का Beach फैशन अलग ही रहा है। ऐसे में अगर आपको भी ऐसी किसी छुट्टी के लिए इन्सपिरेशन चाहिए तो ये फैशन ट्रेंड आपके लिए सही साबित हो सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- शम्मी कपूर की फिल्मों के ये 5 फैशन ट्रेंड अभी भी है सुपर हिट
गाहे-बगाहे हर किसी के वॉर्डरोब में वो खूबसूरत सी व्हाइट ड्रेस होती ही है। Beach पर जाने के लिए थोड़ी लंबी और ढीली व्हाइट ड्रेस अच्छी रहेगी। स्ट्रैप्स वाली ड्रेस आपके लिए एक खूबसूरत सा अहसास लेकर आएगी। साथ ही, तस्वीरों में भी ये काफी अच्छी लगेगी। सबसे अच्छी बात ये होती है कि सफेद ड्रेस पर नमक के पानी का असर ज्यादा नहीं होता है। वर्ना रंग-बिरंगे कपड़ों में अक्सर व्हाइट लेयर बन जाती है। ऐसे में करीना और श्रद्धा कपूर की तरह व्हाइट ड्रेस काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।
काफ्तान स्टाइल ड्रेस भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। सिर्फ इसलिए नहीं कि शिल्पा शेट्टी ने पहनी थी बल्कि इसलिए भी क्योंकि ये ढीली-ढाली ड्रेस काफी अच्छा ऑप्शन देती है खुलकर Beach में घूमने का। काफ्तान स्टाइल ड्रेस, टॉप और रैप एंड राउंड काफी आरामदेह हो सकता है और साथ ही साथ उससे घूमने की आज़ादी भी मिलेगी। ये काफी अच्छे स्टाइल में आते हैं और हल्के कपड़े का साथ-साथ ये रंग-बिरंगे काफ्तान तस्वीरों में भी काफी अच्छे लगते हैं।
ढीला टॉप, ओपन स्टाइल वाला टॉप या थोड़ा स्टाइलिश श्रग और अंद अच्छा सा Beachwear आपको स्टाइलिश लुक भी देगा और साथ ही साथ खुलकर घूमने की आज़ादी भी। इस तरह के टॉप अगर गीले हो जाएं तो भी जल्दी सूख जाते हैं और ऐसे में कोई ज्यादा समस्या नहीं होती है। दीपिका की तरह स्टाइलिश लुक चाहिए तो इस तरह का Beachwear पहना जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- साड़ी को मॉडर्न अंदाज में पहनने की है चाहत, तापसी पन्नू से लें इंस्पिरेशन
प्रियंका चोपड़ा उनमें से हैं जिन्हें Beach पर छुट्टी मनाना काफी पसंद है। प्रियंका चोपड़ा की फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन भी मायामी है। ऐसे में उनका Beach फैशन कुछ अलग ही होता है। प्रियंका की तरह हल्के रंग की ड्रेस पहन कर छुट्टी मना सकती हैं। अच्छी हैट के साथ ये ड्रेस काफी स्टाइलिश लगेगी। हां ये ध्यान रखिएगा कि ऐसा कोई फैबरिक न हो जिससे घूमने फिरने में मुश्किल न हो।
Beach वेकेशन के लिए रैप एंड राउंड स्कार्ट या फिर ओपन स्कर्ट भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ये ड्रेस घूमने-फिरने के लिए सही होगी, साथ ही साथ ये बहुत स्टाइलिश भी होगा। इसके साथ किसी भी रंग की टीशर्ट पहनी जा सकती है।
काफ्तान की तरह रैप एंड राउंड भी बहुत से रंगों में आते हैं और हमेशा लेटेस्ट फैशन ट्रेंड वाले डिजाइन भी मिल जाएंगे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।