Anarkali Suit Designs: कॉटन अनारकली सूट को करें वियर, ये 3 डिजाइंस आपको आएंगे पसंद

अनारकली सूट पहनने के बाद काफी अच्छे लगते हैं। इसलिए डिजाइंस भी हर कोई अपनी पसंद से चूज करता है। साथ ही, अगर इसका फैब्रिक लाइट हो तो सूट और भी सुंदर लगते हैं।
image

आजकल अनारकली सूट का ट्रेंड काफी चल रहा है। इसलिए हर कोई इन्हें पहनना पसंद करता है। कई सारे लोग ये सिल्क में खरीदते हैं, तो कुछ मौसम को देखते हुए फैब्रिक को चूज करते हैं। इस बार आप गर्मियों में पहनने के लिए कॉटन फैब्रिक के अनारकली सूट को खरीदें। अनारकली सूट पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। इसमें आप अलग-अलग डिजाइन को चूज कर सकते हैं।

कॉटन फैब्रिक वाला अनारकली सूट

Cotton fabric anarkli suit

आप अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इस सूट डिजाइंस को ट्राई करें। इस तरह के सूट में आपका लुक और भी ज्यादा सुंदर लगेगा। मार्केट में इसमें आपको हैवी वर्क वाले सूट भी मिलेंगे। साथ ही, सिंपल डिजाइन वाले सूट भी मिल जाएंगे। दुपट्टा भी आप इसमें प्रिंटेड पैटर्न में खरीद सकती हैं। इसके साथ सिंपल ज्वेलरी को स्टाइल करें। मेकअप और हेयर सिंपल क्रिएट करें। इसके साथ आप फुटवियर में जूती भी वियर कर सकती हैं। मार्केट में सूट आपको 2,000 से 3,000 रुपये में मिल जाएंगे।

फ्लोरल प्रिंट डिजाइन वाले अनारकली सूट

Floral print suit (2)

फ्लोरल प्रिंट वाले अनारकली सूट को वियर कर सकती हैं। इस तरह के प्रिंट वाले सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसके नीचे पैंट मिलती है। साथ ही, दुपट्टा भी आपको प्रिंटेड पैटर्न में मिल जाता है। आप चाहें तो इसमें घेर वाला डिजाइन भी ले सकते हैं। साथ ही, इसमें कम घेर वाला डिजाइन के सूट को भी ले सकती हैं। दोनों ही तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। मार्केट में ये आपको 1,000 से 2,000 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: कॉटन फैब्रिक से बने टॉप गर्मियों के लिए रहेंगे बेस्ट, देखें डिजाइंस

कॉटन प्रिंट वाला अनारकली सूट

Suit look (3)

आप सूट हैवी प्रिंट डिजाइन में खरीदना चाहती हैं, तो इसके लिए आप इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इसमें हैवी प्रिंट डिजाइन वाले सूट को स्टाइल किया है। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसका दुपट्टा भी हैवी वर्क वाला मिलता है। सूट के साथ आपको ज्यादा ज्वेलरी स्टाइल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यही डिजाइन पहनने के बाद अच्छा लगेगा। मार्केट से लेने पर ये आपको 1,000 से 2,000 रुपये में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Style DIY: स्पेशल इवेंट पर रॉयल लुक पाने के लिए इन आउटफिट्स को करें अपने वार्डरोब में शामिल

इस बार गर्मियों में कॉटन फैब्रिक वाले अनारकली सूट को स्टाइल करें। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, आप कम्फर्टेबल भी फील करेंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP