herzindagi

लहंगे पर 10 तरह से करें दुपट्टे को ड्रेप

फेस्टिव सीजन चल रहा है और अब एक के बाद एक त्योहार आने ही वाले हैं। ऐसे में अगर आप अपने लिए नया लहंगा तैयार करवा रही हैं, तो जाहिर है कि आप उसे स्टाइल करने के टिप्‍स भी देख रही होंगी। लहंगे में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो बेस्‍ट होगा कि आप उसके दुपट्टे को अलग अंदाज में ड्रेप करने की कोशिश करें। चलिए आज हम आपकी इसमें मदद कर देते हैं और आपको बताते हैं कि लहंगे पर आप दुपट्टे को 10 तरह से कैसे ड्रेप कर सकती हैं। 

Anuradha Gupta

Editorial

Updated:- 27 Aug 2021, 12:08 IST

फॉल स्टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग

Create Image :

इस तस्‍वीर में मौनी रॉय ने फॉल स्‍टाइल दुपट्टा कैरी किया है। दुपट्टा कैरी करने का यह स्टाइल नया नहीं है, मगर आजकल यह काफी ट्रेंड में है और इस तरह से दुपट्टा कैरी करना आसान भी है लेकिन आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि दुपट्टा जमीन पर टच न हो क्‍योंकि इससे वह खराब भी हो सकता है। 

इसे जरूर पढ़ें: Style Hacks: इस तरह दें पुराने लहंगे को नया लुक

रॉयल स्टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग

Create Image :

इस तस्‍वीर में मलाइका अरोड़ा ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना है। लहंगे के साथ मलाइका ने दुपट्टे को एक शोल्डर पर पिनअप किया और दुपट्टे के एक छोर को कमर पर टकइन किया है। आप भी मलाइका के अंदाज में दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। 

दुपट्टा ड्रेपिंग के यह स्टाइल आपको पसंद आए हों, तो इन्‍हें ट्राई करके जरूर देखें। इसी तरह और भी फैशन हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी। 

शॉल स्टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग

Create Image :

सारा अली खान ने इस तस्‍वीर में फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना है। लहंगे के साथ सारा ने शॉल स्टाइल में दुपट्टा कैरी किया है। अगर आपने भी सारा की तरह लहंगे के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहना है, तो आप भी इस तरह से दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं। 

सीधा पल्ला दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल

Create Image :

अगर ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो आप जिस तरह साड़ी में सीधा पल्ला लेती हैं ठीक उसी तरह से आप लहंगे में दुपट्टे को सीधा पल्ला स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं। इस तस्‍वीर में हिना खान ने भी यही स्टाइल कैरी किया है। 

केप स्टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग

Create Image :

आजकल दुपट्टे को केप के अंदाज में ड्रेप करने का स्टाइल भी काफी ट्रेंड में है। इस तरह की दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल के लिए आप अपनी बैक से दुपट्टे को शोल्‍डर में डाल लें और पिनअप कर लें। इस दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि दुपट्टा जमीन को टच न करे। 

नैरो प्‍लेट्स दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल

Create Image :

 अगर आपने डिजाइनर चोली पहनी है, तो आप उसके साथ नैरो प्‍लेट्स बना कर एक शोल्‍डर पर दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं। इस तरह से दुपट्टे को कैरी करना बहुत ही आसान है और दिखने में भी बहुत अच्‍छा लगता है। 

इसे जरूर पढ़ें: कम खर्च में लेना है क्लासी लहंगा तो ये टिप्स जरूर करें फॉलो

उल्‍टा पल्‍लू स्टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग

Create Image :

इस तस्‍वीर में एक्ट्रेस संजना गणेशन ने फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे का डिजाइन किया हुआ खूबसूरत पर्पल लहंगा पहना हुआ है। इस लहंगे के साथ संजना गणेशन ने उल्टा पल्लू स्टाइल दुपट्टा ड्रेप किया है। इस तरह के दुपट्टा ड्रेपिंग से लहंगे को साड़ी लुक मिल जाता है। 

वन शोल्डर दुपट्टा ड्रेपिंग

Create Image :

इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस स्‍वरा भास्‍कर ने फैशन डिजाइनर अभिनव मिश्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना है और लहंगे के साथ दुपट्टे को बेहद स्‍टाइलिश अंदाज में ड्रेप किया है। स्‍वरा भास्‍कर की तरह आप भी इस दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल को अपना सकती हैं। अगर लहंगा हैवी है और दुपट्टा लाइट है, तो इस तरह का दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल बहुत ही अच्छा लगेगा। 

दुपट्टा ड्रेपिंग सिंपल स्टाइल

Create Image :

एक्‍ट्रेस करिश्‍मा तन्‍ना ने इस तस्‍वीर में 'हाउस ऑफ नीता लूला' लबल का डिजाइनर लहंगा पहना है। लहंगे का दुपट्टा बहुत ही लाइट है, इसलिए इसे कैरी करने का अंदाज भी करिश्‍मा ने सिंपल चुना है। आप भी इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।

दुपट्टा विद बेल्ट ड्रेपिंग स्टाइल

Create Image :

आप दुपट्टे को एक छोर से पकड़ लें अब इसे आप पीछे कमर पर टकइन करें। ऐसा ही आप दुपट्टे के दूसरे छोर के साथ भी करें। इसके साथ आप मैचिंग की बेल्ट कैरी कर सकती हैं। इस तस्‍वीर में एक्ट्रेस राधिका मदान ने भी यही लुक कैरी किया हुआ है।