विंटर में बालों को मॉइश्चराइज करेंगे अलसी के बीज से बने ये 3 होममेड जेल

अगर आप ठंड के दिनों में भी अपने बालों की नमी को ऐसे ही बनाए रखना चाहती हैं तो आप अलसी के बीज की मदद से घर पर ही जेल बनाकर उसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

homemade flaxseed hair care gel for winter

जब ठंड का मौसस आता है तो स्किन के साथ-साथ बालों को भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसमें बालों के रूखेपन की समस्या बेहद आम है। इस मौसम में जब ठंडी हवाएं चलती हैं तो इससे बालों की नमी कहीं खो जाती है। जिससे बाल बहुत अधिक रूखे व अनमैनेजेबल हो जाते हैं।

अक्सर यह देखने में आता है कि इस मौसम में लोग अपने हेयर केयर प्रोडक्ट्स को स्विच करते हैं। हालांकि, अगर आप नेचुरल तरीके से अपने बालों को पैम्पर करना चाहते हैं तो आपको अलसी के बीज की मदद से जेल बनाना चाहिए।

दरसअल, अलसी के बीज विटामिन ई औरर ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, जो बालों को पोषण देने और मॉइश्चराइज़ करने में मदद कर सकते हैं। इतना ही नहीं, वे प्रोटीन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट रिच भी होते हैं, जो सूखे और डैमेज्ड बालों को रिपेयर कर सकते हैं।

चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको अलसी के बीज की मदद से होममेड जेल बनाने के बारे में बता रही हैं, जिसे आप भी ठंड के दिनों में इस्तेमाल कर सकती हैं-

अलसी के बीज और नारियल दूध से बनाएं हेयर जेल

hair gel for winter

अलसी के बीज और नारियल दूध की मदद से एक बेहतरीन हेयर जेल बनाया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/4 कप साबुत अलसी के बीज
  • 1 कप पानी
  • 1/4 कप नारियल का दूध
  • एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे

इस्तेमाल करने का तरीका-

Can I apply cold flaxseed gel on hair

  • सबसे पहले एक छोटे बर्तन में अलसी के बीज और पानी डालकर उबाल आने दें।
  • उबाल आने के बाद आप उसे धीमी आंच पर पकाएं।
  • इसे बीच-बीच में हिलाते रहें जब तक कि मिश्रण गाढ़ा होकर जेल जैसा न हो जाए।
  • अब गैस बंद करें और एक महीन जाली वाली छलनी या चीज़क्लोथ का उपयोग करके इसे छान लें।
  • अब इसमें नारियल दूध और एसेंशियल ऑयल मिक्स करें।
  • इसे एक कंटेनर में डालें और जेल को फ्रिज में रखें।
  • आपका होममेड हेयर जेल बनकर तैयार है।

अलसी के बीज और एलोवेरा जेल से तैयार करें हेयर जेल

flaxseed hair gel for winter

अलसी के बीज और एलोवेरा जेल की मदद से तैयार किया गया हेयर जेल सेंसेटिव स्कैल्प के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/4 कप अलसी के बीज
  • 1 कप पानी
  • 1/4 कप एलोवेरा जेल
  • एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • पहले एक बर्तन में अलसी के बीज और पानी डालकर उबालें।
  • जब यह उबल जाए तो कुछ देर के लिए उसे धीमी आंच पर पकाएं।
  • इसे बीच-बीच में हिलाएं।
  • जब यह मिश्रण गाढ़ा होकर जेल जैसा हो जाए तो गैस बंद करें और एक छलनी की मदद से इसे छान लें।
  • आप अलसी के जेल को ठंडा होने दें।
  • अब आप इसमें एलोवेरा जेल और एसेंशियल ऑयल डालकर मिक्स करें।
  • आप इसे रेफ्रिजरेटर में एक साफ कंटेनर में स्टोर करें।

अलसी के बीज, ग्लिसरीन और शहद से तैयार करें हेयर जेल

अगर आपके बाल बहुत अधिक रूखे हैं तो ऐसे में आप अलसी के बीज में ग्लिसरीन और शहद मिक्स करके जेल तैयार किया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/4 कप अलसी के बीज
  • 1 कप पानी
  • दो बड़े चम्मच ग्लिसरीन
  • एक चम्मच शहद
  • एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले अलसी के बीज और पानी को पकाकर उसका जेल बना लें।
  • आप तैयार अलसी के जेल को छलनी की मदद से छान लें।
  • अब आप इसमें ग्लिसरीन, शहद और एसेंशियल ऑयल डालकर मिक्स करें।
  • तैयार होममेड जेल को आप एक कंटेनर में डालें और फिर इसे रेफ्रिजरेटर में स्टोर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP