herzindagi
most haunted places in punjab

पंजाब की सबसे डरावनी जगहें, नाम सुनकर कांप जाती है लोगों की रूह

पंजाब की चर्चित जगहों के बारे में आप ज़रूर जानते हैं, लेकिन क्या आप इस राज्य में मौजूद डरावनी जगहों के बारे में जानते हैं? आइए जानते हैं।   
Updated:- 2023-01-27, 11:49 IST

Haunted Places In Punjab: भारत का पंजाब शहर अपनी लोक-संस्कृति और पारंपरिक परिधान के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इस राज्य की खूबसूरती देखने के लिए हर महीने लाखों देशी और विदेशी सैलानी पहुंचते हैं। खासकर पंजाबी त्यौहार पर इस राज्य में एक दिन में लाखों सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।

इस राज्य में जिस तरह घूमने के लिए एक से एक जगहें दुनिया भारत में फेमस हैं ठीक उसी तरह कुछ ऐसी जगहें हैं जहां जाने से पहले लोगों को 10 बार से भी अधिक सोचना पड़ता है।

जी हां, इस लेख में हम आपको पंजाब की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि इन जगहों का नाम सुनकर लोगों का रूह तक कांप उठती है। आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं।

हॉन्टेड हाउस, चंडीगढ़

haunted places chandigadh

पंजाब की राजधानी में एक से एक खूबसूरत जगहें हैं, लेकिन इस शहर में एक ऐसा हाउस है जिसके बारे में कोई भी जिक्र नहीं करना चाहता है। जी हां, चंडीगढ़ के सेक्टर-16 में एक घर है जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां लोगों की आत्माएं भटकती हैं।

माना जाता है कि कुछ साल पहले एक नहीं बल्कि कई लोगों ने अचानक ही आत्महत्या कर ली थी। कहा जाता है कि इस घर के आसपास के लोगों को आज तक नहीं मालूम चला कि आखिर घरवालों के क्यों आत्महत्या कर ली। इसके अलावा सेक्टर-39 एक प्राचीन मंदिर है जिसे भी डरावनी जगह मानी जाती है।(दिल्ली-NCR की डरावनी जगहें)

इसे भी पढ़ें:राजस्थान का रहस्यमयी गांव, जहां से एक ही रात में गायब हो गए थे हजारों लोग

रेलवे ट्रैक, अमृतसर

haunted places amritser

वैसे तो देश भर के कई रेलवे ट्रैक को डरावनी जगहों में शामिल किया जाता है, लेकिन पंजाब के अमृतसर में मौजूद रेलवे की डरावनी जगह का नाम सुनकर रूह तक कांप उठती है।

यह विडियो भी देखें

दरअसल, कहा जाता है कि साल 2018 में दशहरा के समय कुछ लोग पटरी के किनारे मैदान में उत्सव माना रहे थे और अचानक भगदड़ मचाने से कई लोग ट्रेन की पटरी पर चले गए और अचानक से ट्रेन आई गई। इस हादसे में लगभग 62 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना के बाद कोई भी सूरज ढलते ही कोई भी नहीं जाता है। लोगों का मानना है कि आज भी लोगों की आत्मा पटरी पर भटकती रहती है।

टेलीफोन एक्सचेंज, बठिंडा

haunted places bathtinda

पंजाब का बठिंडा शहर अपनी खूबसूरती के लिए सिर्फ पंजाब में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में फेमस है। इस शहर में मौजूद खूबसूरत जगहों के बारे में तो लगभग हर कोई जनता है, लेकिन रेलवे का टेलीफोन एक्सचेंज डरावनी कहानियों के लिए पूरे पंजाब से फेमस है।(दक्षिण भारत सबसे डरावनी जगहें)

कहा जाता है कि ब्रिटिश काल में यह टेलीफोन एक्सचेंज Post Marten रूम हुआ करता था। माना जाता है कि मुर्दा लाश को कई महीनों तक रखा जाता था और उसके ऊपर रिसर्च भी होता था। कुछ समय बाद इस भवन को रेलवे टेलीफोन एक्सचेंज में तब्दील कर दिया गया। टेलीफोन एक्सचेंज में कोई भी शाम के बाद ठहरता नहीं था, क्योंकि यहां से अजीबो-गरीब आवाज आती थी।

इसे भी पढ़ें:भारत के इन मंदिरों में जाते ही निकल जाती है लोगों की चीख


भूत बंगला, कपूरथला

haunted places kapurthala punjab

इस शहर में आज भी ब्रिटिश काल के कई भवन मौजूद है। इन्हीं में से एक घर है जिसे कई लोग भूत बंगला के नाम से जानते हैं। कहा जाता है कि यह कई एकड़ में फैला हुआ और कुछ हिस्सों को आज से नहीं बल्कि कई सालों से असुरक्षित घोषित कर दिया गया।

कई लोगों का मानना है कि इस भूत बंगला से अजीबो-गरीब आवाज आती रहती है। कई लोगों का यह तक मानना है कि शाम के समय यहां भूत डांस करते हैं और लोगों को अपनी तरफ बुलाते हैं। इस बंगले को लेकर इस कदर लोग डरते हैं कि अकेले जाने का कोई भी हिम्मत नहीं करता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।