herzindagi

गर्मियों में बच्चों के साथ घूमने के लिए भारत के ये पार्क हैं बेस्ट

गर्मियों के मौसम में घूमने-फिरने का मजा ही अलग है। जल्द ही बच्चों के स्कूल की छुट्टियां होने वाली हैं। ऐसे में अगर आपके बच्चे भी अभी से घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए कुछ पार्क बेस्ट हैं। पूरे भारत के अलग-अलग कोने में ढेर सारे अन्यूसमेंट और वॉटर पार्क बने हुए हैं जिन्हे आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।   

Geetu Katyal

Editorial

Updated:- 27 Mar 2023, 16:03 IST

एडवेंचर आइलैंड (Adventure Island)

Create Image :

दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एडवेंचर आइलैंड एक शानदार ऑप्शन है। यहां आप दोस्तों और परिवार के साथ तरह-तरह की वॉटर और एडवेंचर राइड ले सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः गर्मी की छुट्टियों में परिवार संग भारत की इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर

जुरासिक पार्क इन (Jurasik Park Inn)

Create Image :

गर्मियों के मौसम में बच्चे वाटर पार्क जाने की बहुत जिद करते हैं। अगर आप कम खर्च में बढ़िया वॉटर राइड्स का आनंद उठाना चाहते हैं तो आप जुरासिक पार्क इन जा सकते हैं। 

क्रिस्टल वर्ल्ड (Crystal World)

Create Image :

अगर आप हरिद्वार में हर की पौड़ी के अलावा कही और घूमना चाहते हैं तो आप क्रिस्टल वर्ल्ड जा सकते हैं। इस पार्क की राइड्स बेहद शानदार हैं।  

फन वैली (Fun Valley)

Create Image :

अगर आप देहरादून के आसपास के इलाके में रहते हैं तो आप फन वैली जा सकते हैं। राइड्स के साथ-साथ फन वैली में डाइनिंग जैसी और भी कई फैसिलिटी मौजूद हैं। 

 

वंडरला (Wonderla)

Create Image :

ट्रिप एडवाइजर वेबसाइट के मुताबिक वंडरला एम्यूजमेंट पार्क भारत के टॉप पार्क की लिस्ट में शामिल हैं। इस पार्क का आनंद आप बैगलोर और हैदराबाद जैसे इलाकों में उठा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में फैमली संग घूमने के लिए ये हैं भारत की कुछ बेहतरीन जगह

एक्वाटिका वाटर पार्क (Aquatic Water Park)

Create Image :

एक्वाटिका वाटर पार्क कोलकाता का बहुत फेमस पार्क है। इस पार्क की टिकट की बात करें तो वो व्यस्क लोगों के लिए 900 और बच्चों के लिए 450 है। 

वॉटर किंगडम (Water Kingdom)

Create Image :

मुंबई का वाटर किंगडम पार्क भी बहुत फेमस है। इस पार्क की राइड्स काफी खास बताई जाती हैं। 

फन एंड फूड विलेज (Fun and Food Village)

Create Image :

इस सभी पार्क के साथ-साथ आप गुरुग्राम के फन एंड फूड विलेज में भी घूमने के लिए जा सकते हैं। फन एंड फूड विलेज में राइड्स के साथ-साथ और भी कई एक्सटविज के ऑप्शन मिल जाएंगे। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram, Twitter 

गर्मियों में बच्चों के साथ घूमने के लिए भारत के ये पार्क हैं बेस्ट | best park to visit in summer vacation | Herzindagi