गर्मियों के मौसम में घूमने-फिरने का मजा ही अलग है। जल्द ही बच्चों के स्कूल की छुट्टियां होने वाली हैं। ऐसे में अगर आपके बच्चे भी अभी से घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए कुछ पार्क बेस्ट हैं। पूरे भारत के अलग-अलग कोने में ढेर सारे अन्यूसमेंट और वॉटर पार्क बने हुए हैं जिन्हे आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।
दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एडवेंचर आइलैंड एक शानदार ऑप्शन है। यहां आप दोस्तों और परिवार के साथ तरह-तरह की वॉटर और एडवेंचर राइड ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः गर्मी की छुट्टियों में परिवार संग भारत की इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर
गर्मियों के मौसम में बच्चे वाटर पार्क जाने की बहुत जिद करते हैं। अगर आप कम खर्च में बढ़िया वॉटर राइड्स का आनंद उठाना चाहते हैं तो आप जुरासिक पार्क इन जा सकते हैं।
अगर आप हरिद्वार में हर की पौड़ी के अलावा कही और घूमना चाहते हैं तो आप क्रिस्टल वर्ल्ड जा सकते हैं। इस पार्क की राइड्स बेहद शानदार हैं।
अगर आप देहरादून के आसपास के इलाके में रहते हैं तो आप फन वैली जा सकते हैं। राइड्स के साथ-साथ फन वैली में डाइनिंग जैसी और भी कई फैसिलिटी मौजूद हैं।
ट्रिप एडवाइजर वेबसाइट के मुताबिक वंडरला एम्यूजमेंट पार्क भारत के टॉप पार्क की लिस्ट में शामिल हैं। इस पार्क का आनंद आप बैगलोर और हैदराबाद जैसे इलाकों में उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में फैमली संग घूमने के लिए ये हैं भारत की कुछ बेहतरीन जगह
एक्वाटिका वाटर पार्क कोलकाता का बहुत फेमस पार्क है। इस पार्क की टिकट की बात करें तो वो व्यस्क लोगों के लिए 900 और बच्चों के लिए 450 है।
मुंबई का वाटर किंगडम पार्क भी बहुत फेमस है। इस पार्क की राइड्स काफी खास बताई जाती हैं।
इस सभी पार्क के साथ-साथ आप गुरुग्राम के फन एंड फूड विलेज में भी घूमने के लिए जा सकते हैं। फन एंड फूड विलेज में राइड्स के साथ-साथ और भी कई एक्सटविज के ऑप्शन मिल जाएंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram, Twitter