क्या शाहरुख खान ने हनी सिंह को सच में मारा था थप्पड़? 9 साल बाद रैपर ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी

Yo Yo Honey Singh Famous: हनी सिंह ने अपनी लेटेस्ट डॉक्युमेंट्री यो यो हनी सिंह: फेमस में अपनी जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। इस सीरिज में हनी सिंह और शाहरुख खान के बीच हुए थप्पड़ कांड पर भी चुप्पी तोड़ी गई है। आइए जानें...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-23, 15:56 IST
yo yo honey singh famous netflix documentary rapper revealed truth about shah rukh khan slap incident

Honey Singh Famous Netflix Documentary: फेमस सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी लेटेस्ट डॉक्युमेंट्री यो यो हनी सिंह: फेमस रिलीज हुई है। इस डॉक्युमेंट्री में हनी सिंह की जिंदगी से जुड़े कई अनकहे पहलूओं का खुलासा हुआ है। इसके अलावा इसमें हनी की रैपर की पर्सनल, प्रोफेशनल और कंट्रोवर्सी को लेकर भी कई खुलासे किए गए हैं। इस सीरिज में हनी सिंह और शाहरुख खान के बीच हुए थप्पड़ कांड पर भी चुप्पी तोड़ी गई है।

दरअसल, एक समय पर ऐसी खबरें उड़ने लगी थीं कि शाहरुख खान ने अमेरिका में शो के दौरान हनी को थप्पड़ मार दिया था। ये कंट्रोवर्सी सालों तक चलती रही, लेकिन इस पर कभी हनी सिंह या किंग खान ने कभी अपना कोई बयान नहीं दिया। ऐसी भी खबरें उड़ीं थीं कि किंग खान ने हनी को इतना मारा कि उनके सिर पर टांगे तक आ गए थे। आइए आज जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई...

शाहरुख खान ने मारा था थप्पड़?

थप्पड़ वाली इस कहानी को लेकर रैपर ने पूरे 9 सालों बाद इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। डॉक्युमेंट्री में हनी सिंह ने ये भी खुलासा किया कि वो इन सभी अफवाहों को सुन-सुनकर बहुत टूट गए थे। डॉक्यूमेंट्री में रैपर ने बताया कि कोई भी उस दिन हुई घटना के बारे में नहीं जानता।

उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें चोट शाहरुख की वजह से नहीं आई थी। रैपर उस दौरान कॉन्सर्ट नहीं करना चाहते थे, लेकिन उनकी टीम उन पर जोर बना रही थी, इसलिए उन्होंने गुस्से में अपने ही सिर पर कप मार लिया था।

अफवाह फैलाई गई

सिंगर ने कहा, "मैं 9 साल बाद इस बात का खुलासा करने जा रहा हूं। पता नहीं किसने अफवाह फैली दी कि शाहरुख खान ने मुझे मारा है। वो मुझसे प्यार करते हैं और मुझ पर कभी हाथ नहीं उठा सकते।"

शो नहीं करना चाहते थे हनी

हनी सिंह ने आगे बताया, "जब वो मुझे शो करने के लिए शिकागो लेकर गए, मैं परफॉर्म नहीं करना चाहता था। मुझे लगता था मैं शो के बीच में ही मर जाऊंगा। सब मुझे तैयार होने कहते रहे, लेकिन मैंने मना किया। मेरे मैनेजर ने कहा, 'तुम तैयार क्यों नहीं हुए?' मैंने मना कर दिया जाने से। मैं वॉशरूम गया और मैंने अपने सारे बाल ही शेव कर लिए।" इसके बाद भी सबने जिद्द की, तो हनी ने अपने सिर पर मग मार लिया।

यह भी देखें-गदर और जवान की रिलीज के बीच चर्चा में आई शाहरुख खान-सनी देओल की दुश्मनी, जानें क्या था कारण?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP