शाहरुख खान के बारे में अक्सर यह बात की जाती है कि प्यार कैसे किया जाता है, मोहब्बत कैसी होनी चाहिए, ये बात उन्होंने परदे पर अपने निभाए किरदारों से सिखाई। खैर, ये तो हुई रील लाइफ की बात। लेकिन असल जिंदगी में भी शाहरुख खान ने सभी को बहुत कुछ सिखाया है। शाहरुख की फिल्म यस बॉस में एक गाना है, जिसके लिरिक्स हैं कि 'चांद-तारे तोड़ लाउं...सारी दुनिया पर मैं छाऊं...बस इतना सा ख्वाब है।' शाहरुख ने असल जिंदगी में ये ख्वाब देखा और इसे सच भी कर दिखाया।
एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली शाहरुख ने कामयाबी की वो कहानी लिखी है, जिसकी मिसाल न जाने कब तक दी जाएगी। शाहरुख खान ने जिस वक्त गौरी से शादी की थी, उस समय उन्होंने इंडस्ट्री में शुरुआत ही की थी और कुछ खास पहचान उन्हें हासिल नहीं हुई थी। शादी के बाद शाहरुख क्यों गौरी को घर की जगह स्टूडियो ले गए थे, इसके पीछे एक बहुत दिलचस्प कहानी है।
शाहरुख खान- गौरी खान की शादी
रील लाइफ में तो शाहरुख हीरोइन का दिल जीतना बखूबी जानते हैं। लेकिन असल जिंदगी में भी उनकी लव स्टोरी फिल्मी रही है। गौरी खान से उन्हें पहली नजर में प्यार हो गया था। दोनों परिवार से छिपकर फोन पर कोडवर्ड्स में बातें किया करते थे। 25 अक्टूबर, 1991 में दोनों की शादी हुई थी। उस वक्त शाहरुख फिल्मों में स्ट्रगल कर रहे थे। शाहरुख ने गौरी से वादा किया था कि वह शादी के बाद उन्हें घुमाने पेरिस ले जाएंगे, हालांकि उस वक्त पैसों की कमी के कारण वह ऐसा नहीं कर पाए थे।
यह भी पढ़ें- जानें शाहरुख खान और गौरी के 34 साल पुराने प्यार भरे किस्से
शादी के बाद घर के बजाय क्यों गौरी को स्टूडियो ले गए थे शाहरुख?
शाहरुख खान और गौरी ने 3 बार शादी की है। पहली बार कोर्ट मैरिज, फिर निकाह और इसके बाद दोनों ने हिन्दू रीति-रिवाजों से शादी की थी। तीसरी बार दोनों ने 25 अक्टूबर,1991 में शादी की थी। उस समय शाहरुख खान फिल्म 'दिल आशना है' की शूटिंग कर रहे थे। असल में यह शाहरुख की साइन की हुई पहली फिल्म थी। लेकिन फिल्म दीवाना पहले रिलीज हुई, इसलिए इसे शाहरुख की डेब्यू फिल्म माना जाता है।
दोनों की शादी के बाद हेमा मालिनी ने शाहरुख को फोन किया और कहा कि वह चाहें तो अभी शूटिंग के लिए आ सकते हैं। शाहरुख खान, गौरी को हेमा जी से मिलवाने के लिए शादी के तुरंत बाद उन्हें स्टूडियो ले पहुंचे। उन्होंने उस रात काफी देर तक हेमा जी का इंतजार किया लेकिन वह नहीं आईं। उस पूरी रात शाहरुख शूटिंग करके रहे और गौरी मेकअप रूम में बैठी रहीं। बाद में शाहरुख को बहुत बुरा लगा कि वह गौरी को हेमा जी से नहीं मिलवा पाए और शादी की पहली रात की गौरी को इस तरह परेशान होना पड़ा।
यह भी पढ़ें- गुजरे जमाने की इस एक्ट्रेस के दीवाने थे शाहरुख खान, यूं किया था प्यार का इजहार
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों