herzindagi
Bobby Deol career decisions

Animal से 10 साल पहले बॉबी देओल को मिल चुका है रणबीर के साथ काम करने का मौका, इस कारण नहीं ऐक्सेप्ट किया था ऑफर

करण जौहर की फिल्म ये जवानी है दीवानी में रोल ऑफर हुआ था, लेकिन बॉबी देओल ने इस कारण फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-15, 21:25 IST

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित और अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित "ये जवानी है दीवानी" 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की और आज भी इसे युवा दर्शकों के बीच बेहद पसंद किया जाता है। साल 2023 बॉबी देओल के करिअर का बेहतरीन साल रहा है। बॉबी देओल ने एक बार फिर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में विलेन के तौर पर दोबारा शुरू की, जिसमें उन्हें अच्छी सफलता मिली। इस फिल्म के कारण उन्हें एक बार फिर से डायरेक्टर और मेकर्स की लिस्ट में टॉप पर ला दिया।  

बॉबी देओल का फिल्म एनिमल में एक निर्दयी विलेन 'अबरार हक' का रोल प्ले किया था। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में बॉबी देओल का सक्रीन टाइम मात्र 15 से 20 मिनट के लिए ही था। लेकिन इतने कम टाइम में बॉबी देओल ने अपने को स्टार रणबीर कपूर की भी लाइमलाइट छीन ली थी।  लेकिन क्या आपको पता है कि बॉबी देओल को दस साल पहले ही रणबीर कपूर के साथ काम करने का मौका मिला था। लेकिन बॉबी देओल ने रणबीर कपूर के साथ काम करने से मना कर दिया था।

इस रोल के लिए बॉबी देओल को ऑफर हई थी फिल्म

Bobby Deol Yeh Jawaani Hai Deewani role

रणबीर कपूर और बॉबी देओल की ऑन स्क्रीन कैमेस्ट्री कितनी अच्छी है, ये तो एनिमल फिल्म में हमने देख ही लिया है। रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म एनिमल ने दुनियाभर में 900 करोड़ के आसपास कमाई किया था। लेकिन सोचो यदि बॉबी देओल ने ये ऑफर 2013 में ही ऐक्सेप्ट किया होता तो शायद उन्हें वापसी के लिए इतना इंतजार न करना पड़ता। बता दें कि बॉबी देओल को साल 2013 में करण जौहर की फिल्म ये जवानी है दीवानी में तरण का रोल ऑफर हुआ था। बता दें कि बॉबी देओल को ऑनस्क्रिन कल्कि केकला के पति तरण का रोल ऑफर हुआ था, जिसे उन्होंने ऐक्सेप्ट नहीं किया था।

इसे भी पढ़ें: 'सरफिरा' से पहले अक्षय कुमार इन साउथ फिल्मों के रीमेक में कर चुके हैं काम 

क्यों ठुकराया बॉबी देओल ने फिल्म का ऑफर

Bobby Deol rejected Yeh Jawaani Hai Deewan

बॉबी देओल ने फिल्म ये जवानी है दीवानी में तरण के रोल को प्ले करने के लिए इंकार इसलिए किया था, क्यों कि उन्होंने अपनी होम प्रोडक्शन यमला पगला दीवाना 2  के लिए पहले ही डेट दे दी थी। यमला पगला दीवाना की शूटिंग के कारण बॉबी देओल ने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को करने से मना करना पड़ा था।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉबी देओल को एनिमल की रिलीज से 10 साल पहले भी रणबीर कपूर के साथ काम करने का मौका मिल चुका है। बॉबी देओल को करण जोहर की सुपर हिट फिल्म ये जवानी है दीवानी में रोल ऑफर हुआ था।

इसे भी पढ़ें: साउथ की इन फिल्मों को हिंदी में यूट्यूब पर देख सकते हैं आप, जबरदस्त कहानी के साथ एक्शन का मिलेगा तड़का

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Insta gram bobby deol, IMDB

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।