कौन थी सैन रेचल? ब्लैक ब्यूटी कैटेगरी में मिस वर्ल्ड बनने वाली मॉडल ने आखिर क्यों की आत्महत्या...कभी इंडस्ट्री में रंगभेद के खिलाफ उठाई थी आवाज

Who Was San Rechal: फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल सैन रेचल ने कथित तौर पर आत्माहत्या कर ली है। ग्लैमर वर्ल्ड में सैन रेचल के नाम से फेमस शंकर प्रिया ने अपने करियर में कई बड़े खिताब जीते। उन्होंने रंगभेद के खिलाफ भी आवाज उठाई और सोशल मीडिया पर डार्क स्किन के सपोर्ट में मुहिम भी चलाई। आइए जानें, आखिर कौन थीं सैन रेचल? सैन रेचल उर्फ शंकर प्रिया ने अपनी जान क्यों ली? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-15, 13:21 IST
Who Was San Rechal

Model And Influencer San Rechal Suicide News: ग्लैमर वर्ल्ड से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मॉडलिंग इंडस्ट्री में ब्यूटी स्टैंडर्ड को बदलने वाली सैन रेचल ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। ब्यूटी पेजेंट वर्ल्ड में सैन रेचल एक जाना माना नाम रह चुकी हैं। मॉडल ने पिछले साल ही शादी की थी और वह अपने पति सत्य के साथ पुडुचेरी में रहती थीं। कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि सैन काफी लंबे वक्त से डिप्रेशन में थीं। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैन रेचल ने नींद की गोलियां खा लीं, जिसके बाद उनकी स्थिति गंभीर हो गई। उन्हें इलाज के लिए पुडुचेरी के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सैन रेचल एक डार्क स्किन मॉडल थीं। उन्होंने अपने टैलेंट और खूबसूरती के दम पर अलग पहचान कायम की थी। आइए जानें, सैन रेचल कौन थीं? सैन रेचल उर्फ शंकर प्रिया ने आत्महत्या क्यों की?

सैन रेचल कौन थीं?

मॉडल सैन रेचल का असली नाम शंकर प्रिया था। 26 वर्षीय मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सैन रेचल पुडुचेरी की रहने वाली थीं। रेचल ने अपने करियर में खूबसूरती की दुनिया के कई खिताब जीते। उन्होंने साल 2022 में मिस पुडुचेरी का खिताब जीता था। वहीं, साल 2023 में मिस अफ्रीका गोल्डन कॉम्पिटिशन में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इंडस्ट्री में सैन रेचल के नाम से मशहूर शंकर प्रिया ने फैशन और फिल्म इंडस्ट्री में रंगभेद के खिलाफ भी आवाज बुलंद की थी। शंकर प्रिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थीं।

सैन रेचल उर्फ शंकर प्रिया ने क्यों किया सुसाइड?

न्यूज 24 की एक खबर के मुताबिक, शंकर प्रिया ने नींद की दवाओं का ओवरडोज लिया। उन्होंने सुसाइड के लिए इस तरीके को अपनाया। शंकर प्रिया ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनकी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार ना ठहराया जाए। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस जांच में सामने आया है कि सैन भारी फाइनेंशियल प्रॉबलम और मेंटल स्ट्रेस से जूझ रही थीं। इसी के चलते उन्होंने अपने गहने भी गिरवी रख दिए थे।

रंगभेद के खिलाफ उठा चुकी हैं आवाज

सैन रेचल ब्लैक ब्यूटी कैटेगिरी में मिस वर्ल्ड का खिताब भी जीत चुकी हैं। उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाई थी। यही नहीं, उन्होंने भारतीय सिनेमा और फैशन इंडस्ट्री में रंगभेद के खिलाफ भी आवाज उठाई थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए अक्सर सैन रेचल डार्क स्किन पर सामाजिक धारणाओं को चुनौती देने का काम करती थीं।

यह भी देखें-टाइम ट्रेवल पर बेस्ड इन 3 फिल्मों को देखकर चकरा जाएगा माथा...भूल जाएंगे भूत, भविष्य और वर्तमान का पता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP