India's Richest Actor: जब भी बॉलीवुड का जिक्र किया जाता है या किया जाएगा, तो यह बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के जिक्र के बिना पूरा नहीं हो पाएगा। शाहरुख ने देश-विदेश में भारत का परचम लहराया है और कई बड़े रिकॉर्ड और सम्मान अपने नाम किए हैं। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की गिनती दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की जाती है। पिछले साल शाहरुख दुनिया के टॉप रिचेस्ट एक्टर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर थे। किंग खान की नेटवर्थ जानकर आप हैरान हो जाएंगे। लेकिन, क्या आपको पता है कि पाकिस्तान का सबसे अमीर एक्टर कौन है। जी हां, पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर की नेटवर्थ भी काफी ज्यादा है और यह रणबीर कपूर और प्रभास से भी आगे हैं। हालांकि, किंग खान के सामने यह कही नहीं टिकते हैं। यह कौन है और इनकी नेटवर्थ कितनी है, चलिए आपको बताते हैं।
पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर का नाम हुमायूं सईद हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो हुमायूं सईद की नेट वर्थ 50 मिलियन डॉलर है। इंडियन करंसी के हिसाब से यह 435 करोड़ रुपये है। यह पाकिस्तान के कई बड़े कलाकारों जैसे फवाद खान, माहिर खान और शान शाहिद से कहीं ज्यादा है। इतना ही नहीं, भारत के कई बड़े कलाकारों जैसे प्रभास और रणबीर कपूर से भी ज्यादा है। बता दें कि हुमायूं एक फिल्म के लिए मोटी फीस लेते हैं और 'सिक्स सिग्मा प्लस प्रोडक्शंस' भी चलाते हैं। वह कई बड़े प्रोजेक्ट्स कर चुके हैं और इसलिए, उनकी नेटवर्थ इतनी है।
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान ने आईपीएल में पहनी थी 5 करोड़ की घड़ी, जानें किन महंगी चीजों के मालिक हैं बॉलीवुड के बादशाह?
View this post on Instagram
भले ही हुमायूं सईद पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर हैं और कई बड़े भारतीय कलाकारों की तुलना में उनकी नेटवर्थ कहीं ज्यादा है। लेकिन, किंग खान के आगे वह कहीं नहीं टिकते हैं। शाहरुख खान की नेटवर्थ 7300 करोड़ रुपये है। वह फिल्मों के साथ कई बड़े बिजनेस में भी हिस्सेदारी रखते हैं। शाहरुन खान, रेड चिलीज और कोलकाता नाइट राइडर्स के भी मालिक है। फिल्मों में मोटी फीस लेने के साथ ही वह ब्रांड एंडोसमेंट से भी करोड़ों की कमाई करते हैं। साल 2024 की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में शाहरुख खान पहले नंबर पर रहे। वह पिछले साल पहली बार इस लिस्ट का हिस्सा बने थे।
यह भी पढ़ें- गैलेक्सी अपार्टमेंट से लेकर दुबई में घर तक, इन महंगी चीजों के मालिक हैं सलमान खान, जानें नेट वर्थ
आपको बॉलीवुड का कौन-सा एक्टर सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Pooja Dadlani, Humayun Saeed
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।