शाहरुख खान ने आईपीएल में पहनी थी 5 करोड़ की घड़ी, जानें किन महंगी चीजों के मालिक हैं बॉलीवुड के बादशाह?

शाहरुख खान ने आईपीएल 2024 के फाइनल में जो घड़ी पहनी, उसकी कीमत ने सभी के होश उड़ा दिए। वैसे, आपको बता दें कि किंग खान के पास कई ऐसी महंगी चीजें हैं, जिनकी कीमत सभी को हैरान कर सकती है।

Shahrukh khan most expensive wrist watch in ipl

शाहरुख खान की टीम 'कोलकाता नाइट राइडर्स' ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया। बेशक, टीम की जी के चर्चे तो हुए। लेकिन, उससे ज्यादा लाइमलाइट शाहरुख खान ले गए। जी हां, किग खान जिस तरह से मैच के बाद, टीम की जीत सेलिब्रेट करते हुए दिखे, सारी नजरें बादशाह पर टिक गईं। इसी बीच, फैंस और कैमरों की नजर पड़ी शाहरुख खान की घड़ी पर और फिर तो हर तरफ इसी घड़ी के चर्चे होने लगे। जी हां, किंग खान ने इस मैच के दौरान, लग्जरी ब्रांड रिचर्ड मिल (Richard Mille) की लिमिटेड एडिशन वॉच पहनी थी और इस घड़ी की कीमत लगभग 5-6 करोड़ बताई जा रही है। वैसे, बॉलीवुड के बादशाह के पास महंगी चीजों की कमी नहीं है। किंग खान के पास कई ऐसे चीजें भी हैं, जिनकी कीमत 100 करोड़ रूपये से भी ज्यादा है। चलिए, आपको बताते हैं कि बॉलीवुड के बाजीगर, किन महंगी चीजों के मालिक हैं।

शाहरुख खान के पास मौजद इन चीजों की कीमत है 100 करोड़ से भी ज्यादा

srk at mannat

जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के हिसाब से, शाहरुख खान के पास 4 ऐसी चीजें हैं, जिनकी कीमत 100 करोड़ से भी ज्यादा है। इस फेहरिस्त में सबसे पहले शाहरुख खान के घर 'मन्नत' का नाम आता है। किंग खान ने 2001 में मन्नत खरीदा था और आज इसकी कीमत लगभग 200 करोड़ है। शाहरुख के पास लंदन और दुबई में लग्जरी विला भी हैं। उनके लंदन वाले घर की कीमत 2009 में लगभग 197 करोड़ थी। शाहरुख का दुबई वाला घर भी लगभग 100 करोड़ रूपये का बताया जाता है। इसके अलावा, बादशाह के पास 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' के नाम से वीएफएक्स स्टूडियो और प्रोडक्शन कम्पनी है। इसकी कीमत लगभग 500 करोड़ रूपये है। आईपीएल टीम 'कोलकाता नाइट राइडर्स' में शाहरुख का 55 प्रतिशत हिस्सा है और इसकी कीमत 2019 में लगभग 630 करोड़ थी। इसके अलावा, उन्होंने विदेश में भी कई क्रिकेट टीम्स को खरीदा हुआ है।

शाहरुख खान का कार कलेक्शन

शाहरुख खान के पास लग्जरी गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है। उनके पास Bugatti Veyron की एक कार है, जिसकी कीमत 14 करोड़ रूपये है। वहीं, Rolls Royce Coupe की कीमत 7 करोड़ रूपये है। इसके अलावा, किंग खान के पास Bentley Continental G और मर्सडीज कार भी हैं। इनकी कीमत भी करोड़ों में है।

यह भी पढ़ें- Dunki Release: जब शाहरुख खान की पार्टी में तापसी पन्नू को होना पड़ा था शर्मिन्दा, जानें दिलचस्प किस्सा

शाहरुख खान की वैनिटी वैन

शाहरुख खान के पास अलीबाग में एक फार्म हाउस भी है, जिसकी कीमत 15 करोड़ रूपये है। किंग खान की वैनिटी भी काफी शानदार है। इसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रूपये है और यह बहुत ही आलीशान है।

यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan House: शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के सीक्रेट्स आए सामने, डंकी में साथ काम करने वाले एक्टर ने खोले राज

आपको किंग खान कितने पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP