IPL को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिलती है। आईपीएल ही वह समय होता है जब क्रिकेट के साथ-साथ क्रिकेटर्स की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों का समय बनती है और इस बार हार्दिक पांड्या के रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। जी हां, नताशा स्टेनकोविक से तलाक लेने के बाद एक बार फिर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी लव लाइफ के लिए सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और इस बार उनका नाम एक जैस्मीन वालिया के साथ जुड़ रहा है।
हार्दिक पांड्या और जैस्मीन वालिया के रिलेशनशिप को लेकर लंबे समय से अफवाहें चल रही हैं। लेकिन, हाल ही में जब जैस्मीन वालिया मुंबई इंडियन्स के मैच के बाद टीम की फैमिली बस में सफर करती दिखीं, तब हार्दिक और जैस्मीन के रिश्ते को लेकर अटकलें तेज हो गईं। इन्हीं सब के बीच क्रिकेट प्रेमियों और हार्दिक पांड्या के फैंस के बीच जैस्मीन वालिया के बारे में जानने को लेकर एक्साइमेंट बनी हुई है। आइए, यहां जानते हैं कि जैस्मीन वालिया कौन हैं और वह क्या करती हैं।
कौन हैं जैस्मीन वालिया?
पब्लिक डोमेन में मौजूद जानकारी के मुताबिक, जैस्मीन वालिया का जन्म इंग्लैंड के Essex में हुआ था। वह 29 साल की हैं और भारतीय मूल की ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन सेलिब्रिटी हैं। उन्हें सबसे पहले साल 2010 में ब्रिटिश रिएलिटी टीवी सीरीज The Only Way Is Essex (TOWIE) से फेम मिला था। साल 2014 में जैस्मीन वालिया ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च कर दिया, जिसपर उन्होंने अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी में कई गाने रिलीज किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2017 में उनका जैक नाइट के साथ सिंगल बॉम डिग्गी BBC एशियाई नेटवर्क के ऑफिशियल एशियाई म्यूजिक चार्ट पर नंबर वन बन गया था। यह गाना साल 2018 में बॉलीवुड फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में भी रीमेक किया गया था।
टाइम्स एंटरटेनमेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैस्मीन वालिया का बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट असिम रियाज के साथ वाला म्यूजिक वीडियो Night n Fights को टाइम्स स्कैव्यर बिलबोर्ड पर जगह मिली थी।
जैस्मीन वालिया सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपने फॉलोअर्स के लिए तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
कब शुरू हुए हार्दिक पांड्या और जैस्मीन वालिया के डेटिंग रूमर्स?
View this post on Instagram
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और जैस्मीन वालिया के डेटिंग रूमर्स की शुरुआत तब शुरू हुई थी, जब दोनों को ग्रीस वेकेशन में एक ही पूलसाइड स्पॉट किया गया था। फोटोज में जहां एक तरफ जैस्मीन वालिया पूल साइड अपना गॉर्जियस लुक फ्लॉन्ट कर रही थीं, तो वहीं दूसरी तरफ उसी लोकेशन पर हार्दिक भी नजर आए थे। इतना ही नहीं, दोनों ने लगभग एक समय पर ही अपनी वेकेशन की फोटोज शेयर की थीं, जिसके बाद जैस्मीन और हार्दिक का नाम जुड़ना शुरू हो गया।
इसे भी पढ़ें: कौन हैं टर्किश एक्टर जिनकी मिलती है विराट कोहली से शक्ल? जानें नाम से लेकर उनकी फिल्मों के नाम
ग्रीस हॉलीडे के बाद से जैस्मीन वालिया लगातार हार्दिक पांड्या के हर मैच में नजर आ रही हैं। जैस्मीन वालिया को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इंडिया और पाकिस्तान मैच के लिए भी आई थीं। लेकिन, अब उनका मुंबई इंडियंस टीम की फैमिली बस में सफर करना कहीं न कहीं लोगों के मन में हार्दिक संग रिश्ते को कंफर्म कर रहा है। हालांकि, अभी तक हार्दिक पांड्या या जैस्मीन वालिया की तरफ से उनके रिश्ते पर किसी तरह का ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है और न ही डेटिंग रूमर्स पर किसी तरह का रिएक्शन दिया है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Jasmin Walia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों