वड़ा पाव गर्ल बन सोशल मीडिया पर करती हैं राज, जानें Bigg Boss OTT 3 कंटेस्टेंट चंद्रिका दीक्षित से जुड़ी खास बातें

वड़ा पाव गर्ल अनिल कपूर के शो बिग बॉस OTT में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट में से एक हैं। सोशल मीडिया में वायरल इस लड़की को चंद्रिका गेरा दीक्षित के नाम से जाना जाता है।

 
Why is Chandrika Dixit famous,

वायरल वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका गोरा दीक्षित इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं। अब तो वड़ा पाव गर्ल बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में भी नजर आने वाली हैं। मुंबई के वड़ा पाव को उन्होंने इतना मशहूर कर दिया कि लोग उन्हें वड़ा पाव गर्ल के नाम से जानने लगे। बता दें कि वायरल वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित एक छोटे से ठेले से सीधे नेशनल शो बिग बॉस में अपने लिए जगह बना ली। चंद्रिका के वड़ा पाव से ज्यादा लोग उनकी बातें, उनका अंदाज और एनर्जी लोगों को उनके ठेले की ओर खींच लाता था। फिलहाल उनकी गैरमौजूदगी में चंद्रिका के पति अब उनका वड़ा पाव का ठेला संभालेंगे।

कौन हैं चंद्रिका दीक्षित?

vada pav girl chandrika dixit,

चंद्रिका मध्यप्रदेश से हैं, जो शादी के बाद दिल्ली में रहती हैं। वड़ा पाव का ठेला लगाने से पहले चंद्रिका हल्दीराम में काम किया करती थी। बाद में बेटे की बिमारी के चलते चंद्रिका को जॉब छोड़नी पड़ी। जॉब छोड़ने के बाद घर चलाने के लिए चंद्रिका अपने पति और सास के साथ मिलकर वड़ा पाव बेचना शुरू किया।

बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट तहलका ने बदली जिंदगी

चंद्रिका का पहला वीडियो तब वायरल हुआ था जब उन्होंने दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों के ऊपर वड़ा पावके ठेले के लिए एक्स्ट्रा पेमेंट के मांग का आरोप लगाया था। चंद्रिका ने बताया था कि 35000 देने के बाद भी अधिकारी उनसे और पैसा मांग रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद फूड ब्लॉगर उनसे बात करना शुरू कर दिया। चंद्रिका भी वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया करती थी। चंद्रिका किसी कस्टमर पर चिल्लाते हुए, तो कभी दूसरे वड़ा पाव वेंडर के ऊपर तंज कसते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डालने लगी। धीरे-धीरे चंद्रिका के वीडियो वायरल होने लगे और इन वायरल वीडियो के कारण ही चंद्रिका की मुलाकात बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट तहलका से हुई और फिर यहीं से उनका बिग बॉस ओटीटी 3 का सफर शुरू हुआ।

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 contestant: बिग बॉस OTT 3 में आने वाले हैं ये सिलेब्रिटी, देखें 13 कंफर्म कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट

बिग बॉस ओटीटी से होगा नया सफर शुरू

vada pav girl chandrika dixit husband

वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका ने भले ही वड़ा पाव के ठेले से अपना सफर तय किया हो। लेकिन सोशल मीडिया में उनकी वायरल वीडियो ने उनकी लोकप्रियता बढ़ाई। चंद्रिका ने अपने इसी लोकप्रियता का फायदा उठाया है। वड़ा पाव गर्ल मस्टैंग जैसी गाड़ियों में घूमकर वीडियो बनाती हैं, कई सारे म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकीं हैं। इतनी लोकप्रियता के बाद अब चंद्रिका अनिल कपूर के शो बिग बॉस में धमाल मचाने वाली हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit:Instagramchandrika dixit

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP