जब सिक्योरिटी गार्ड ने मन्नत के बाहर से शाहरुख खान को दिया था भगा, सालों बाद डायरेक्टर ने शेयर किया 90 के दशक के सुपरहिट गाने की शूटिंग से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

SRK House Mannat: शाहरुख खान की जिंदगी और उनका घर 'मन्नत' इस बात का जीता जागता सुबूत है कि अगर किसी चीज को सच्चे दिल से चाहो, तो पूरी कायनात उसे तुमने मिलाने की साजिश में लग जाती है। आज शाहरुख का 200 करोड़ का घर 'मन्नत' वही जगह है, जिसके बाहर से एक बार किंग खान को सिक्योरिटी गार्ड ने खदेड़ दिया था।
image

SRK House Mannat Yes Boss Connection: मान जा ऐ खुदा....इतनी सी है दुआ...मैं बन जाऊं सबसे बड़ा...यूं तो यह शाहरुख खान की एक फिल्म के गाने की लाइन है। लेकिन, किंग खान ने इसे असल जिंदगी में भी अपने लिए सच साबित कर लिया है। शाहरुख खान की जिंदगी और उनका घर 'मन्नत' इस बात का जीता जागता सुबूत है कि अगर किसी चीज को सच्चे दिल से चाहो, तो पूरी कायनात उसे तुमने मिलाने की साजिश में लग जाती है। दिल्ली का एक आम सा लड़का, आज मन्नत की बालकनी में आकर जब बांहे फैलाता है, तो नीचे सैकड़ों फैंस की लाइन लगी होती है, उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक वक्त पर इसी मन्नत के बाहर से शाहरुख खान को गार्ड ने भगा दिया था। यह शाहरुख की फिल्म के उसी गाने की शूटिंग से जुड़ा वाकया है, जिसका हमने ऊपर जिक्र किया। उस वक्त शाहरुख ने कुछ ऐसा कहा था, जो बाद में सच साबित हुआ। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

जब शाहरुख को गार्ड ने मन्नत के बाहर से खदेड़ दिया था

srk mannat yes boss song shooting
शाहरुख खान की फिल्म यस बॉस का गाना चांद तारे तोड़ लाऊं...सारी दुनिया पर मैं छाऊं, काफी हिट रहा था। इस गाने में एक यंग लड़के की ख्वाहिशों और सपनों को दिखाया गया है। सालों बाद देखा जाए, तो यह गाना किंग खान की लाइफ पर भी फिट बैठता है। इस गाने का एक सीन मन्नत के बाहर शूट हुआ था। सालों बाद कोरियोग्राफर अहमद खान ने इससे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है। इस गाने की शूटिंग साल 1997 में हुई थी। उस वक्त मन्नत, शाहरुख का नहीं, बल्कि किसी और का बंगला था। जब वहां शूटिंग हो रही थी, तो एक सीन के लिए अहमद खान ने शाहरुख को बाहर खड़ी एक गाड़ी पर चढ़ा दिया था। यह सीन गाने में भी है। इसके बाद कुछ गड़बड़ हुई और गार्ड ने उन्हें वहां से जाने के लिए कह दिया।

शूटिंग के दौरान शाहरुख ने कही थी मन्नत खरीदने की बात

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

कहते हैं कि कभी-कभी हमारी कही हुई बात सच हो जाती है। जब गार्ड ने शाहरुख को वहां से जाने के लिए कहा, तो उन्होंने अहमद से कहा था, 'शॉट लेना है खरीद लूं क्या?' इसके बाद अहमद ने कहा था, 'हां खरीद लो, फिर यहां अच्छे से शूटिंग करेंगे।' इसके बाद साल 2001 में शाहरुख और गौरी ने इस शानदार बंगले को अपना आशियाना बनाया और इसे मन्नत नाम दिया। आज इसकी कीमत लगभग 200 करोड़ है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि शाहरुख-गौरी इसमें कुछ और फ्लोर बनवाना चाहते हैं, जिसके लिए ऑफिशियल परमिशन के लिए अर्जी दी गई है।

यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan House: शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के सीक्रेट्स आए सामने, डंकी में साथ काम करने वाले एक्टर ने खोले राज

शाहरुख खान आपको कितने पसंद हैं हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP