Throwback: राम चरण की इस एक्ट्रेस से शादी की अफवाह ने मनोरंजन जगत को दिया था हिला, एक्टर को देनी पड़ी थी सफाई

रामचरण को भला कौन नहीं जानता, वे मगधीरा और RRR जैसे सूपरहीट फिल्म में काम कर चुके हैं। चिरुथा फिल्म से इन्होंने डेब्यू किया था और तभी उनकी और को-स्टार नेहा की शादी के अफवाह उस वक्त काफी गर्माया था।

 
ram charan teja throwback rumour

RRR के सुपरस्टार राम चरण तेजा को तो आप सभी जानते होंगे। हालही में रामचरण तेजी एक नन्ही परी के पिता बने हैं। रामचरण का नाम साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार में शुमार है। रामचरण ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में पुरी जगन्नाथ की फिल्म चिरुथा से की थी। इस फिल्म में इनकी को स्टार नेहा शर्मा भी थीं। फिल्म चिरुथा बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। इस फिल्म के बाद रामचरण ने कई बैक टू बैक सुपर हिट फिल्में दी। लेकिन चिरुथा के टाइम पर रामचरण और नेहा शर्मा के secreat शादी और हनीमून के चर्चे इंडस्ट्री में हर कहीं हो रही थी। आइए जानें आगे कि यह कितना सच था और इस पर रामचरण ने क्या कहा था।

रामचरण ने अफवाह को लेकर कही ये बात

marriage of rumour of ram charan

उन दिनों यह अफवाह तो इंडस्ट्री में चलती रही। लेकिन रामचरण ने इस बात को लेकर एक टेलीविजन चैट शो में खुलकर बात की थी। नेहा शर्मा के साथ अफेयर को नकारते हुए कहा था कि ये अफवाह उनके और उनकी पत्नी उपासना के लिए दुखद है। नेहा शर्मा के साथ लिंकअप को लेकर रामचरण ने कहा था की "मैं एक शादीशुदा आदमी हूं और ऐसी अफेयर की अफवाह मेरे मैरिड लाइफ पर बाधा डाल सकती है। एक पति होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं ऐसे Situation लाऊं ही नहीं, जिससे मेरी पत्नी को मुझे दूसरी महिलाओं से बचाना पड़े। चिरुथा मेरी पहली फिल्म थी तभी से मेरी सीक्रेट वेडिंग और हनीमून की अफवाहें उड़ रही थी। उन अफवाहों को लेकर मेरे पिता ने मुझे झूठी खबरों को गंभीरता से न लेने के लिए कहा था"।

उपासना कामिनेनी के साथ हुई शादी

ram charan marriage and honeymoon rumors

रामचरण और अपोलो चैरिटी की उपाध्यक्ष उपासना कामिनेनी की शादी 14 जून 2012 को हुई थी। जब रामचरण के सीक्रेट मैरिज की अफवाह चल रही थी, तब उपासना और रामचरण काफी अच्छे दोस्त थे। ऐसे में अफवाह और उपासना को लेकर सवाल पूछे जाने पर रामचरण ने कहा की उस समय उपासना उनकी अच्छी दोस्त थी और उसे अच्छे से पता था की ये मनगढ़ंत खबरें हैं(रवीना टंडन और अजय देवगन अफेयर स्टोरी)। फिलहाल रामचरण अपनी पत्नी और बेटी के साथ खुश हैं और नेहा शर्मा सिंगल हैं।

इसे भी पढ़ें: Sunny Deol की वाइफ Pooja Deol का है ब्रिटेन के शाही परिवार से संबंध? जानें दिलचस्प बातें

ये रही सुपर स्टार अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP