
बॉलीवुड के गलियारों में इश्क-मोहब्बत और ब्रेकअप के किस्से सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरते हैं। दो सितारों के पास आने की खबरे हों या फिर उनके अलग होने के चर्चे, फिल्म स्टार्स से जुड़ी ये सारी बातें लाइमलाइट में आ ही जाती हैं। बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और चॉकलेटी ब्वॉय शाहिद कपूर का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही था। दोनों ने एक-दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया और दोनों के ब्रेकअप ने फैंस को काफी निराश किया था। 'कमीने' और 'तेरी मेरी कहानी' जैसी फिल्मों में दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री भी फैंस को खूब पसंद आई थी। हालांकि, एक वक्त पर प्रियंका, उनके और शाहिद के रिश्ते पर मीडिया के लगाए गलत इल्जामों से भड़क गई थीं और उन्होंने खुलकर इस बारे में जवाब भी दिया था।

साल 2011 में प्रियंका चोपड़ा के घर इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी। उस वक्त शाहिद और प्रियंका रिलेशन में थे। कई मीडिया पोर्टल्स ने इस तरह की खबरें छापी थीं कि जब इनकम टैक्स की टीम प्रियंका चोपड़ा के घर पहुंची थी तो शाहिद पहले से वहीं मौजूद थे और उन्होंने ही दरवाजा खोला था। इस बात पर प्रियंका काफी भड़क कई थीं और एक न्यूज शो के दौरान उन्होंने इस बात पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, "मैं भी किसी भी बेटी हूं...किसी की बहन हूं...आज मैं इस बात पर भले ही नॉर्मली बात कर रही हूं लेकिन इस तरह की चीजें हर्ट करती हैं...हां शाहिद मेरे घर से कुछ दूर पर रहते थे और जब यह हुआ तो मैंने उन्हें फोन करके बुलाया था लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह पहले से वही थे।"
View this post on Instagram
प्रियंका और शाहिद करण जौहर के चैट शो 'कॉफ़ी विद करण' में भी साथ नजर आए थे। हालांकि, ब्रेकअप के काफी वक्त बाद जब शाहिद इस शो में पहुंचे थे तो उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री से जुड़े एक शख्स ने उन्हें चीट किया था और तब इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि शाहिद ने प्रियंका पर तंज कसा है। हालांकि, अब दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। शाहिद, मीरा राजपूत के साथ और प्रियंका, निक जोनस के साथ अपनी जिंदगी बिता रही हैं।
यह भी पढ़ें- 2 साल की हुई प्रियंका-निक की बेटी, खास अंदाज में मनाया मालती मैरी का जन्मदिन
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Social Media
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।