herzindagi
how parineeti chopra raghav chadha met

Bollywood Couples: परिणीति-राघव से लेकर सिध्दार्थ-कियारा तक बॉलीवुड की इन जोड़ियों ने मीडिया की नजरों से छिपाकर रखी अपनी लव स्टोरी

बॉलीवुड की कुछ जोड़ियों ने जहां डंके की चोट पर अपने रिश्ते का ऐलान किया और इनकी डेटिंग की खबरें आए दिन सुर्खियों में बनी रहीं। वहीं, कुछ जोड़ियों ने शादी तक अपने रिश्ते को लगभग छिपाकर रखा। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-25, 18:58 IST

बॉलीवुड के गलियारों में सेलेब्स के ब्रेकअप और लिंकअप की खबरें सुर्खियों में बनी रहती हैं। यूं भी ये सेलेब्स जहां भी स्पॉट होते हैं, जिसके साथ भी नजर आते हैं, वो बातें खबरों में आ ही जाती हैं। इसलिए अक्सर बी टाउन सेलेब्स का नाम किसी न किसी के साथ जुड़ता रहता है। ये सेलेब्स अगर किसी के साथ फोटोज भी शेयर कर दें, तो यह चर्चा का विषय बन जाता है। इसलिए सेलिब्रिटीज के लिए अपनी लाइफ से जुड़ी डिटेल्स को छिपाकर रखना काफी मुश्किल हो जाता है लेकिन फिर भी बी टाउन की कुछ जोड़ियां ऐसा कर पाईं।

बॉलीवुड की कुछ जोड़ियों ने जहां डंके की चोट पर अपने रिश्ते का ऐलान किया और इनकी डेटिंग की खबरें आए दिन सुर्खियों में बनी रहीं। वहीं, कुछ जोड़ियों ने शादी तक अपने रिश्ते को लगभग छिपाकर रखा। आज हम आपको ऐसे ही कुछ सेलेब कपल के बारे में बता रहे हैं, जिनमें हाल ही में शादी के बंधन में बंधे राघव-परिणीति भी शामिल हैं।

राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा

ragjav parineetil love story details

राघव और परिणीति यानी रागनीति हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। राघव जहां राजनैतिक बैकग्राउंड से हैं, वहीं परिणीति चोपड़ा,  एक्टिंग की फील्ड से हैं। इन दोनों की लव स्टोरी के बारे में भी ज्यादा चर्चा नहीं हुई। जब दोनों के रोके की खबरें आईं, उससे कुछ वक्त पहले से ही इनके रिश्ते ने सुर्खियां बटोरना शुरू की। उससे पहले दोनों ने सोशल मीडिया या फिर किसी भी और जरिए से किसी को अपने रिश्ते की खबर नहीं लगने दी।

सिध्दार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी

sidhratha kiara love story

बॉलीवुड की इस जोड़ी ने भी अपने रिश्ते को सबसे छिपाकर रखा। हालांकि, अक्सर दोनों के लिंकअप की खबरें आती रहती थीं पर दोनों ने खुलकर अपने रिश्ते को नहीं स्वीकारा था। फिल्म 'शेरशाह' के प्रमोशन के दौरान 'कपिल शर्मा शो' में दोनों बातों-बातों में अपने रिश्ते की बात कह गए थे लेकिन फिर इन्होंने बात को घुमा दिया। अब दोनों शादी कर चुके हैं और बी टाउन के खूबसूरत कपल्स में से एक हैं।

यह विडियो भी देखें

More For You

यह भी पढ़ें- कियारा आडवाणी के इन स्टाइलिश लुक्स को आप भी कर सकती हैं पॉकेट फ्रेंडली बजट में रीक्रिएट

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा

virat anushka love story ()

बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के सेलेब्स का एक साथ आना काफी आम रहा है। विराट और अनुष्का की जोड़ी भी कुछ ऐसी ही है। इन दोनों ने इटली में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। अनुष्का भी अपने अफेयर की बात हमेशा मीडिया से छिपाती हुई नजर आईं। एड फिल्म्स और मैच के दौरान कई बार दोनों को साथ देखा गया लेकिन इन्होंने खुलकर अपनी लव स्टोरी का जिक्र नहीं किया था। अब दोनों की शादी को कई साल हो चुके हैं और दोनों एक प्यारी बेटी के माता-पिता हैं।

यह भी पढ़ें- Karwa Chauth: बॉलीवुड के ये सितारे इस साल पहली बार करेंगे करवा चौथ सेलिब्रेट

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Instagram

 

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।