शाहिद कपूर ने पिछले कुछ साल में कई हिट फिल्मों में काम करके अपनी खास पहचान बना ली हैं। एक्टर के पास अब के समय पर काम की कमी नहीं हैं। वह कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं। शाहिद कपूर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि आज हम आपको उनकी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताने वाले हैं।
फिल्म इश्क विश्क से किया था डेब्यू
शाहिद कपूर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म इश्क विश्क से किया था। इस फिल्म में उनके साथ अमृता राव भी नजर आई थी। इस फिल्म में कपल की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। हालांकि फिल्म की शूटिंग के दौरान अमृता राव ने शाहिद कपूर को थप्पड़ जड़ दिया था।
अमृता राव ने शाहिद को जड़ा था थप्पड़
इस फिल्म में एक सीन था जिसमें अमृता को शाहिद को एक झन्नाटेदार झापड़ मारना था लेकिन बार- बार इस सीन को करने के बाद भी निर्देशक को यह सीन पसंद नहीं आ रहा था। अमृता को मुश्किल में देखकर नीलिमा अजीम ने अमृता को समझाया कि यह केवल एक शार्ट है। तुम्हें ये करना ही होगा... जिसके बाद अमृता राव ने शाहिद कपूर को काफी जोरदार थप्पड़ मारा था।
इसे भी पढ़े-लग्जरी लाइफ जीते हैं शाहिद कपूर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं अभिनेता
फिल्म इश्क विश्क कब हुई रिलीज
बता दें इश्क विश्क फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद किया था। शाहिद कपूर के इस डेब्यू फिल्म में उनके अलावा अमृता राव, शहनाज, यश टोंक, सतीश शाह और विशाल मल्होत्रा अहम भूमिका में नजर आए थे।
इसे भी पढ़े-शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने खरीदा एक और लग्जरी अपार्टमेंट, एक झटके में खर्च कर दिए 59 करोड़ रुपये
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों