अभिषेक-ऐश्वर्या की गिनती बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में की जाती है। दोनों सालों से फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ वक्त से दोनों की तलाक की खबरें तेजी से वायरल हो रही थीं। लेकिन, कुछ वक्त पहले अभिषेक ने अपनी शादी की रिंग फ्लॉन्ट करते हुए कहा था, ''मैं अभी भी मैरिड हूं, सॉरी।" अपने इस स्टेटमेंट के जरिए, उन्होंने तलाक की अफवाहों पर विराम लगा दिया था। दरअसल, इवेंट्स या फिल्मी पार्टीज में ऐश और आराध्या का बच्चन परिवार से अलग पहुंचना, फैंस के मन में कई सवाल खड़े कर रहा था और इसी के बाद से दोनों के डिवोर्स के कयास लगाए जाने लगे थे। वैसे, इन दोनों की लव स्टोरी काफी फिल्मी है और एक फिल्म के सेट पर ही इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी। सालों पहले एक इंटरव्यू के दौरान, ऐश ने अभिषेक से चलते इंटरव्यू में ही किस की डिमांड की थी। यह वीडियो काफी वायरल हुआ था। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
ऐश्वर्या राय बच्चन अक्सर अपनी हाजिरजवाबी के लिए जानी जाती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था। दरअसल, ऐश और अभिषेक, हॉलीवुड की मशहूर एंकर ओपेरा विन्फ्रे के शो 'द ओपरा विनफ्रे शो' में पहुंची थीं। इस इंटरव्यू के दौरान, काफी सवाल-जवाब हुए। इसी बीच एंकर ने ऐश से पूछा कि उन्होंने सुना है कि ऐश और अभिषेक ने ऑन कैमरा कभी भी एक-दूसरे को किस नहीं किया। इस सवाल के जवाब में ऐश ने अपना गाल अभिषेक की तरफ बढ़ाया और उन्हें किस करने के लिए कहा। अभिषेक ने तुरंत ऐश्वर्या के गाल पर किस कर दिया। इसके बाद, ऐश ने मुस्कुराते हुए एंकर से कहा, 'देखा आपने...।' ऐश और अभिषेक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। बता दें कि पिछले काफी वक्त से इन दोनों ने तलाक की खबरें इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही थीं।
यह भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय संग तलाक पर अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा
View this post on Instagram
ऐश-अभिषेक इस शो में साल 2009 में पहुंचे थे। यहां उन्होंने काफी मुद्दों पर खुलकर बात की थी। जब उनसे यह पूछा गया था कि वे दोनों कैमरे के सामने एक-दूसरे को किस क्यों नहीं करते हैं, तो जवाब में उन्होंने कहा था कि भारत में लोगों का मानना है कि प्यार जताने के लिए, खुले तौर पर किस करना जरूरी नहीं है और हम इस बात को मानते हैं और इंडियन कल्चर की रिस्पेक्ट करते हैं।
यह विडियो भी देखें
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी आपको कैसी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।