ऐश्वर्या राय की गिनती बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में की जाती है। उनकी खूबसूरती का भला कौन मुरीद नहीं है। खासकर, 90 के दशक में ऐश्वर्या जिन फिल्मों में नजर आईं, उनकी खूबसूरती पर सबकी नजरे ठहर गईं। बेशक ऐश एक कमाल अदाकारा हैं और उनकी खूबसूरत आंखे, उनकी एक्टिंग और लुक्स में चार-चांद लगा देती हैं। 90 के दशक में उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इनमें से एक फिल्म में ऐश्वर्या ने ज्यादातर शूट के दौरान, मेकअप किया ही नहीं था। फिल्म के एक गाने में तो वह पूरी तरह से नो-मेकअप लुक में नजर आई थीं और फिल्म साइन करते वक्त डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि वह उनकी मिस वर्ल्ड की इमेज को खत्म कर देंगे। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
'ताल' फिल्म के गाने में नो मेकअप लुक में नजर आई थीं ऐश्वर्या राय
90 के दशक की हिट फिल्मों की बात चलती है, तो उसमें 'ताल' फिल्म का नाम जरूर आता है। यह फिल्म 1999 में आई थी और ऐश के करियर की हिट फिल्मों में से एक है। फिल्म को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में ऐश के अंदाज ने ऑडियन्स का दिल जीत लिया था। 'इंडियन आइडल' के मंच पर सुभाष घई ने इस बात का जिक्र किया था कि ऐश्वर्या राय ने इस फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग बिना मेकअप के की थी। सुभाष घई ने बताया था कि उस फिल्म में ऐश को एक ऐसी लड़की के तौर पर दिखाना था जो पहाड़ों से नाता रखती है...जिसकी सुंदरता पूरी तरह से नेचुरल है...जो मासूम है और जिसे खूबसूरत दिखने के लिए सजने-संवरने की जरूरत नहीं है। ऐश ने बखूबी इस रोल को प्ले किया था।
सुभाष घई ने कही थी यह खास बात
फिल्म का टाइटल सॉन्ग ऐश ने नो मेकअप लुक में शूट किया था और इस गाने के लिए उन्होंने एक शॉट दिया था, जिसमें वह कीचड़ के पानी में बैठ जाती हैं और फिर टॉप शॉट लिया जाता है। सुभाष घई ने शूट के बीच में ऐश से पूछा था कि क्या वह ऐसा करने के लिए कम्फर्टेबल हैं और उन्होंने तुरंत हां कर दिया था। यहां तक कि जब सुभाष घई ने ऐश को यह फिल्म ऑफर की थी तो उन्होंने कहा था कि वह उनकी मिस वर्ल्ड की इमेज को खत्म करना चाहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के गाने 'कहीं आग लगे लग जाए...' के लिए ऐश ने पहली बार मेकअप किया था।
ऐश्वर्या राय की कौन-सी फिल्म आपकी फेवरेट है , हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: IMDB
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों