जब बीच इंटरव्यू में रोमांटिक हो गए थे अभिषेक-ऐश्वर्या, तेजी से वायरल हुआ था वीडियो

अभिषेक बच्चन ने कुछ वक्त पहले उनके और ऐश्वर्या की तलाक की अफवाहों को खारिज किया। ऐश और अभिषेक की गिनती बी-टाउन के रोमांटिक कपल्स में की जाती है। एक वक्त पर बीच इंटरव्यू में ऐश ने अभिषेक से किस की डिमांड कर दी थी। 

 
Abhishek Bachchan Aishwarya Rai old interview

अभिषेक-ऐश्वर्या की गिनती बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में की जाती है। दोनों सालों से फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ वक्त से दोनों की तलाक की खबरें तेजी से वायरल हो रही थीं। लेकिन, कुछ वक्त पहले अभिषेक ने अपनी शादी की रिंग फ्लॉन्ट करते हुए कहा था, ''मैं अभी भी मैरिड हूं, सॉरी।" अपने इस स्टेटमेंट के जरिए, उन्होंने तलाक की अफवाहों पर विराम लगा दिया था। दरअसल, इवेंट्स या फिल्मी पार्टीज में ऐश और आराध्या का बच्चन परिवार से अलग पहुंचना, फैंस के मन में कई सवाल खड़े कर रहा था और इसी के बाद से दोनों के डिवोर्स के कयास लगाए जाने लगे थे। वैसे, इन दोनों की लव स्टोरी काफी फिल्मी है और एक फिल्म के सेट पर ही इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी। सालों पहले एक इंटरव्यू के दौरान, ऐश ने अभिषेक से चलते इंटरव्यू में ही किस की डिमांड की थी। यह वीडियो काफी वायरल हुआ था। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

जब बीच इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने अभिषेक से कर दी थी किस की डिमांड

aish abhishek old interview goes viral

ऐश्वर्या राय बच्चन अक्सर अपनी हाजिरजवाबी के लिए जानी जाती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था। दरअसल, ऐश और अभिषेक, हॉलीवुड की मशहूर एंकर ओपेरा विन्फ्रे के शो 'द ओपरा विनफ्रे शो' में पहुंची थीं। इस इंटरव्यू के दौरान, काफी सवाल-जवाब हुए। इसी बीच एंकर ने ऐश से पूछा कि उन्होंने सुना है कि ऐश और अभिषेक ने ऑन कैमरा कभी भी एक-दूसरे को किस नहीं किया। इस सवाल के जवाब में ऐश ने अपना गाल अभिषेक की तरफ बढ़ाया और उन्हें किस करने के लिए कहा। अभिषेक ने तुरंत ऐश्वर्या के गाल पर किस कर दिया। इसके बाद, ऐश ने मुस्कुराते हुए एंकर से कहा, 'देखा आपने...।' ऐश और अभिषेक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। बता दें कि पिछले काफी वक्त से इन दोनों ने तलाक की खबरें इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही थीं।

अभिषेक और ऐश के जवाब ने जीता था दिल

ऐश-अभिषेक इस शो में साल 2009 में पहुंचे थे। यहां उन्होंने काफी मुद्दों पर खुलकर बात की थी। जब उनसे यह पूछा गया था कि वे दोनों कैमरे के सामने एक-दूसरे को किस क्यों नहीं करते हैं, तो जवाब में उन्होंने कहा था कि भारत में लोगों का मानना है कि प्यार जताने के लिए, खुले तौर पर किस करना जरूरी नहीं है और हम इस बात को मानते हैं और इंडियन कल्चर की रिस्पेक्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें- जया बच्चन से सालों पहले ऐश्वर्या राय ने पति का सरनेम लगाए जाने पर जताई थी हैरानी, अभिषेक संग तलाक की खबरों के बीच वायरल हुआ पुराना इंटरव्यू

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी आपको कैसी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP