Urmila Matondkar शादी के 8 साल बाद होने जा रही हैं पति से अलग? तलाक के लिए कोर्ट में दी अर्जी

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने अपने पति से अलग होने का फैसला लिया है, यह खबर कल रात से तेजी से सुर्खियां बटोर रही है। हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी इस पर कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है।
image


बॉलीवुड के गलियारों से आए दिन रिश्तों के जुड़ने या टूटने-बिखरने की खबरें आती रहती हैं। कल रात से ऐसी ही एक और खबर तेजी से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस Urmila Matondkar अपने पति Mohsin Mir से तलाक लेने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि शादी के 8 साल बाद, उर्मिला ने डिवोर्स के लिए फाइल किया है। चलिए, आपको बताते हैं पूरी खबर

Urmila Matondkar ने शादी के 8 साल बाद लिया पति से अलग होने का फैसला


एक लीडिंग मीडिया पब्लिकेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, Urmila Matondkar ने शादी के 8 साल बाद पति से अलग होने का फैसला लिया है। उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है। तलाक की असली वजह के बारे में अभी कोई अपडेट नहीं है। कहा जा रहा है कि तलाक आपसी सहमति से हो रहा है... कपल की तरफ से कोर्ट में तलाक के कागज डाल दिए गए हैं और आगे की कार्यवाही होनी बाकी है। एक्ट्रेस की तरफ से इस खबर के बारे में अब तक कोई स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।

2016 में शादी के बंधन में बंधी थीं उर्मिला मातोंडकर

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने 3 मार्च, 2016 को लंबे वक्त तक डेट करने के बाद मोहिसन अख्तर से शादी की थी। इंटर-रिलीजन मैरिज होने के कारण, उस वक्त उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ा था लेकिन दोनों ने प्यार और भरोसे के साथ, एक-दूसरे का हाथ थामा। बता दें कि मोहसिन, उर्मिला से लगभग 10 साल छोटे हैं। दोनों की लाइफ से जुड़ी कोई बड़ी अपडेट सोशल मीडिया पर नहीं आ रही थी। ऐसे में अचानक से इनके तलाक की खबरों ने फैंस को चौंका दिया है। मोहसिन एक कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल हैं। उर्मिला और मोहसिन की पहली मुलाकात साल 2014 में मनीष मल्होत्रा की भतीजी रिद्धि मल्होत्रा की शादी में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर यह दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने शादी का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें-इन बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही की थी दूसरी शादी

लंबे समय से फिल्मों से गायब हैं उर्मिला

उर्मिला मातोंडकर लंबे समय से फिल्मों से गायब हैं। लेकिन, वह जल्द ही तिवारी वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। यह उनका ओटीटी डेब्यू है और लंबे वक्त के बाद, वह एक्टिंग में कमबैक कर रही हैं, ऐसे में फैंस को इस प्रोजेक्ट का इंतजार है।

यह भी पढ़ें- तलाक के बाद इन एक्ट्रेसेस ने दोबारा नहीं बसाया घर, जी रही हैं खुशहाल जिन्दगी

इस खबर के बारे में अभी एक्ट्रेस की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है। ऐसे में उनके ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार करना जरूरी है। आपको उर्मिला मातोंडकर कितनी पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP