
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद अक्सर अपने कपड़ों और बेबाक स्टेटमेंट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी बात रखने से कभी पीछे नहीं हटती हैं और इस वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ा है, लेकिन इस बार उर्फी एक अलग वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुंबई पुलिस स्टेशन की एक फोटो शेयर की थी और बताया था कि सुबह 5 बजे वो अपनी बहन के साथ पुलिस स्टेशन में हैं। इसके बाद से उनके फैंस चिंता में आ गए। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पूरी बात भी जिक्र किया और बताया कि ऐसा क्या हुआ था जिसके चलते उन्हें पुलिस स्टेशन जाना पड़ा। चलिए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला?

उर्फी जावेद ने पुलिस स्टेशन से एक तस्वीर शेयर की थी और बताया था कि कैसे उनके साथ एक डरावनी घटना हुई। उन्होंने स्टोरी में लिखा था कि सुबह के 5 बज रहे हैं और वो अपनी बहनों के साथ पुलिस स्टेशन में हैं। उन्होंने लिखा, "मुझे लगा था कि मुंबई सेफ है, लेकिन ये मेरा इस हफ्ते में दूसरा एक्सपीरियंस है...मैं बहुत अजीब और डरा हुआ महसूस कर रही हूं।" इस घटना के बारे में एक लीडिंग मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर की रात 3 बजे दो अनजान शख्स उनके घर की घंटी बजा रहे थे। उर्फी ने बताया, "करीब 10 मिनट से लगातार घर की बेल बज रही थी...पहले हमें लगा कि कोई एक इंसान है, लेकिन जब हम चेक करने गए तो वो दो लो थे, उन लोगों ने हमें दरवाजा खोलने और अंदर आने के लिए कहा...मैंने मना कर दिया, लेकिन वो जाने का नाम नहीं ले रहे थे। पुलिस बुलाने की धमकी थी, तब भी वो नहीं गए।"
यह भी पढ़ें- Uorfi Javed के Cannes 2025 डेब्यू का सपना रह गया अधूरा, लास्ट मूमेंट पर हो गई बड़ी गड़बड़ और बनते-बनते रह गई बात
View this post on Instagram
उर्फी ने कहा कि ये बहुत ही डरावना एक्सीपिरयंस था। उस वक्त घर में उर्फी और उनकी दो बहने थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि वो लोग 13वें फ्लोर पर रहते हैं और वो आदमी लगातार उन्हें धमकी दे रहा था, कह रहा था कि उसके पॉलिटिकल कनेक्शन हैं और पुलिस के आने पर वो पुलिस से भी बदतमीजी कर रहा था। जब उर्फी अपनी बहनों के साथ पुलिस स्टेशन के लिए निकल रही थीं, तो वो शख्स सिक्योरिटी गार्ड से सीसीटीवी फुटेज डिलीट करने के लिए कह रहे थे और बता रहे थे कि उनके राजनैतिक संबंध हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि जब लड़कियां अकेले रह रही हों, तो ये एक बहुत ही डराने वाला अनुभव होता है। इस मामले में उन्होंने शिकायत दर्ज करवा दी है और उन्हें सही एक्शन का इंतजार है।
यह भी पढ़ें- कभी कपड़े सुखाने की रस्सी से तो कभी बैग में पैक होकर घूमते दिखीं उर्फी जावेद, देखें उनके कुछ अतरंगी अंदाज
उर्फी की स्टोरी ने एक बार फिर से महिलाओं की सेफ्टी से जुड़े कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Courtesy: Instagram/Uorfi Javed
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।