Telly Couples Who Got Divorced: टीवी इंडस्ट्री के कलाकार भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। आज हम उन टीवी कलाकारों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने शादी के चंद महीनों के बाद ही तलाक ले लिया। इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल है।
View this post on Instagram
इस लिस्ट में टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट और एक्टर करण सिंह ग्रोवर का नाम शामिल है। दोनों ने एक साल तक एक दूसरे को डेट किया और साल 2012 में शादी कर ली थी। लेकिन शादी के 2 साल बाद ही कपल ने तलाक ले लिया। जेनिफर आज सिंगल हैं तो वहीं करण सिंह ग्रोवर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपासा बसु से शादी कर ली है। करण एक प्यारी सी बेटी के पिता बन चुके हैं।
View this post on Instagram
चारू आसोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने भी एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2019 में शादी रचाई थी, लेकिन अफसोस दोनों का रिश्ता चल नहीं सका। अभी हाल ही में दोनों का तलाक हुआ है। बता दें कि राजीव और चारू की एक बेटी है,जिसकी दोनों पेरेंटिंग कर रहे हैं।
View this post on Instagram
उतरन फेम रश्मि देसाई ने भी अपने को एक्टर नंदीश संधू से शादी की थी। कुछ टाइम तक दोनों की मैरिड लाइफ ठीक रही, लेकिन कुछ ही दिनों बाद किसी कारणवश दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। और आखिरकार साल 2016 में इन दोनों का भी तलाक हो गया था। आज रश्मि सिंगल लाइफ एंजॉय कर रही है।
यह विडियो भी देखें
View this post on Instagram
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने भी शालीन भनोट के साथ साल 2009 में शादी रचाई थी। कुछ सालों तक दोनों का रिश्ता सही चला लेकिन साल 2015 में यानी कि शादी के 6 साल बाद शालीन और दलजीत अलग हो गए थे। वहीं हाल ही में दलजीत कौर ने जिंदगी को एक दूसरा मौका दिया है। उन्होंने बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी रचाई है। वहीं शालीन अपनी लाइफ सिंगल ही इंजॉय कर रहे है।
यह भी पढ़ें-जानें SRK ने सुहाना खान की पढ़ाई पर कितना पैसे खर्च किए
सारा- अली मर्चेंट
टीवी ऐक्ट्रेस सारा अली खान और अली मर्चेंट ने साल 2010 में बिग बॉस के घर में शादी की थी, लेकिन यह दोनों भी शादी के 2 महीने बाद ही अलग हो गए। अब दोनों के तलाक को पूरे 13 साल हो चुके हैं। सारा और अली दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं।
इस लिस्ट में श्वेता तिवारी,जूही परमार, चाहत खन्ना,विवियन डीसेना भी शामिल हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।