herzindagi
madiha imam husband

माहिरा खान समेत इन पाकिस्तानी हसीनाओं ने साल 2023 में बसाया घर

साल 2023 में कई पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस शादी के बंधन में बंधी हैं, इनमें से एक अभिनेत्री ने भारतीय से शादी की है। चलिए बिना देर किए जान लेते हैं इन एक्ट्रेसेस के बारे में। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-17, 02:00 IST

शादी का बंधन जन्मों का होता है, खूब सारी प्री और आफ्टर वेडिंग रस्मों रिवाजों के साथ लड़की और लड़का शादी के बंधन में बंधते हैं। शादी चाहे जैसे भी हो किसी भी दुल्हन और दूल्हे के लिए बहुत खास होती है। साल 2023 दुनियाभर के अभिनेत्रियों के लिए बेहद खास रहा। इस साल बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और पाकिस्तानी तक कई सारी अभिनेत्रियों ने शादी कर अपना घर बसाया है। भारतीय सेलेब्रिटियों ने तो इस साल शादी की ही है, साथ ही पाकिस्तान की कुछ मशहूर हसीनाओं ने भी शादी की है। चलिए बिना देर किए जान लें उन पाकिस्तानी अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने इस साल शादी रचाई है।

माहिरा खान (Mahira Khan Wedding)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan)

रईस अभिनेत्री माहिरा खान ने इस साल अक्टूबर में दूसरी शादी की है। एक्ट्रेस माहिरा खान ने बिजनेसमैन सलीम करीम से शादी की है। माहिरा खान ने अपनी हल्दी से लेकर निकाह तक की कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है।

उस्ना शाह (Ushna Shah)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ushna Shah-Amin (@ushnashah)

पाकिस्तानी अभिनेत्री उस्ना शाह ने इस साल 26 फरवरी को गोल्फ खिलाड़ी हमजा अमीन से शादी की है। रेड कलर के ब्राइडल ड्रेसमें उस्ना बेहद खूबसूरत और प्यारी लग रही हैं।

किरण अशफाक (Kiran Ashfaq)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by NoumanAtifphotographystudio (@nafphotographystudio)

यह विडियो भी देखें

किरण अशफाक ने 3 नवंबर को पंजाब (पाकिस्तान) के हमजा अली चौधरी से निकाह किया है। हमजा अली एक कॉरपोरेट लॉयर और पीपुल्स पार्टी पाकिस्तान के राजनीतिज्ञ हैं। हमजा अली राजनेता होने के साथ-साथ क्रिकेटर भी रह चुके हैं। वहीं किरण एक मॉडल, इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस हैं। 

इसे भी पढ़ें: Tripti Dimri House: बेहद आलीशान घर में रहती हैं Tripti Dimri, लाइब्रेरी से लेकर इन चीजों का है शौक   

अंजेला अब्बासी (Anzela Abbasi)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 𝑨𝒏𝒛𝒆𝒍𝒂 𝑨𝒃𝒃𝒂𝒔𝒊 𓇚 𝑴𝒖𝒔𝒊𝒄𝒊𝒂𝒏 𓇚 𝑭𝒂𝒔𝒉𝒊𝒐𝒏 𝑴𝒐𝒅𝒆𝒍 (@anzelaabbasi)

एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर अंजेला अब्बासी ने काउंसलर तशफीन अंसारी से शादी की है। एक्ट्रेस ने 2 अगस्त को फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में अंसारी साहब से शादी रचाई है।

वाशमा फातिमा (Washma Fatima)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Washma Fatima (@washma.fatima)

एक्ट्रेस वाशमा फातिमा ने भी साल के शुरुआत में 4 जनवरी को एक्टर सुभान अवान से शादी की थी।

मदीहा इमाम (Madiha Imam)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Syeda Madiha Imam Basar (@madihaimam)

पाकिस्तानी अभिनेत्री मदीहा इमाम ने अरुणाचल प्रदेशके फिल्म प्रोड्यूसर और राइटर मोजी बसर के साथ शादी की है। इस साल 1 मई को कपल शादी की है, एक्ट्रेस ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं।

कोमल रिजवी (Komal Rizvi)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Komal Rizvi (@komalrizviofficial)

पाकिस्तानी सिंगर और एक्ट्रेस कोमल रिजवी ने अप्रैल में बिजनेसमैन अली उप्पल से दूसरी शादी रचाई है। लाल रंग के लहंगे में कोमल काफी हसीन और खूबसूरत लग रही हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की ये 5 फेमस एक्ट्रेसेस, जिनकी भारत में है गजब की फैन फॉलोइंग

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।