साउथ की फिल्में देखना बहुत से लोगों को पसंद है। दर्शकों को साउथ सिनेमा की फिल्मों में स्टार्स की एक्टिंग, स्टोरी लाइन और कहानी को प्रेजेंट करने का तरीका हर चीज बहुत भाता है। साउथ के सितारों ने साउथ सिनेमा में अपनी अदाकारी से साउथ के लोगों का दिल तो जीत ही लिया था, साथ ही अब वे धीरे-धीरे बॉलीवुड में भी अपनी पकड़ मजबूत बना रहे हैं।
साउथ के स्टार्स बॉलीवुड में पॉजिटिव किरदार का रोल प्ले कर दर्शकों का दिल तो जीता ही था, साथ ही अब ऐसे स्टार्स भी सामने आ रहे हैं, जो विलेन के रोल में भी दर्शकों के दिल में जगह बना रहे हैं। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बन चुकी है, जिसमें साउथ के स्टार्स ने विलेन का किरदार निभाया है और दर्शकों न भी इन विलेन के रोल को पसंद किया है।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है प्रकाश राज, जिन्हें किसी तरह की परिचय की जरूरत नहीं है। प्रकाश राज ने साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग और काम से दर्शकों के दिल में जगह बनाई है। सिंघम और वॉन्टेड जैसी फिल्मों में अपनी दमदार विलेन के रोल से प्रकाश राज ने हिंदी ऑडियंस के बीच जगह बनाई है।
आशीष विद्यार्थी साउथ की फिल्मों के अलावा कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है। जहां बाकी एक्टर पॉजिटिव रोल के लिए फेमस हैं, वहीं आशीष विद्यार्थी अपने नेगेटिव रोल के लिए जाने जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: अनुपमा में बड़ी फैमिली को संभालती हैं Rupali Ganguly, जानिए रियल लाइफ में कैसा है इनका परिवार
इस लिस्ट में दूसरे दमदार की एक्टर का नाम है विजय सेतुपति, जिन्होंने हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म जवान में जबरदस्त विलेन का रोल प्ले किया है। जवान के अलावा विजय ने विक्रम वेधा में गैंगस्टर वेधा के रोल को भी दर्शकों ने खूब सराहा है।
बेस्ट विलेन का किरदार निभाने वाले सितारों में अभिनेता सुमन का नाम भी टॉप पर है। सुमन अपनी खलनायकी के दम पर फैंस और दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। साउथ से लेकर हिंदी सिनेमाकी कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है, जिसमें से एक है गब्बर इज बैक।
साउथ की फिल्मों में गदर मचाने के बाद जल्द ही पृथ्वीराज सुकुमारन जल्द ही बड़े मियां छोटे मियां में विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें: कभी ज्वेलरी डिजाइनर थीं कृति खरबंदा, जानिए उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।