Sonakshi Zaheer Wedding Video: खूबसूरत कैप्शन के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर किया वेडिंग वीडियो, हंसी-ठहाके और प्यार के रंग आए नजर

सोनाक्षी सिन्हा ने अपना वेडिंग वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में काफी इमोशन्स एक साथ दिख रहे हैं। यह वीडियो सोनाक्षी की रजिस्टर्ड मैरिज के दिन का है।

 
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding Video

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी पिछले कई दिनों से टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। दोनों ने 23 जून को रिजस्टर्ड मैरिज की। इसके बाद मुंबई में सितारों से सजी एक रिसेप्शन पार्टी भी हुई। इस शादी को लेकर कई विवाद भी सामने आए। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सोनाक्षी की शादी से पिता शत्रुघ्न सिन्हा खुश नहीं हैं। वहीं, सोनाक्षी को इंटर रिलीजन मैरिज के लिए काफी ट्रोल भी होना पड़ा। यहां तक कि वेडिंग फोटोज पोस्ट करते वक्त कपल ने अपना कमेंट सेक्शन भी ऑफ कर दिया था। शादी के बाद सोनाक्षी ने वेडिंग और रिसेप्शन के कई फोटोज पोस्ट किए और आज उन्होंने रजिस्टर्ड मैरिज वाले दिन का वीडियो पोस्ट किया है। सोनाक्षी ने यह वीडियो एक बेहद ही प्यारे कैप्शन के साथ शेयर किया है और यह वीडियो भी बहुत खूबसूरत है।

सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर किया वेडिंग वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

सोनाक्षी सिन्हा ने आज इंस्टाग्राम पर अपना वेडिंग वीडियो शेयर किया है। उन्होंने 23 जून को अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के घर 'रामायणा' में रजिस्टर्ड मैरिज की थी। सोनाक्षी ने इस वीडियो को बेहद की खूबसूरत कैप्शन के साथ शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, 'परिवार...दोस्त...प्यार..दोस्ती...खुशी...सिली कमेंट्स...आस-पास भागते बच्चे...खुशी के आंसू...वार्म हग्स...एक्साइटमेंट..ब्लूपर्स...फन..जॉय..इमोशन्स और इस सब से ऊपर सच्ची खुशी और अस्त-व्यस्त शादी का घर..और ये एकदम परफेक्ट था...ये हम थे...'

काफी खूबसूरत है सोनाक्षी का वेडिंग वीडियो

वीडियो की शुरुआत काफी हंसी-खुशी के माहौल से होती है। सोनाक्षी के दोस्त और परिवार के लोग, उन्हें और जहीर को छेड़ते हुए दिख रहे हैं। सोनाक्षी काफी खुश नजर आ रही हैं। पेपर साइन करने के बाद वह जहीर को गले लगाती है और फिर वरमाला होती है। शत्रुध्न सिन्हा और पूनम सिन्हा काफी भावुक नजर आए। सोनाक्षी भी काफी इमोशनल दिखीं।

लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे सोनाक्षी-जहीर

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर इकबाल एक-दूसरे को काफी लंबे वक्त से डेट कर रहे थे। हालांकि, दोनों ने अपनारिश्ता मीडिया से छिपाकर रखा था। सोनाक्षी ने वेडिंग फोटोज शेयर करते समय कैप्शन में लिखा था कि 23 जून 2017 को ही उन दोनों ने हमेशा के लिए एक-दूसरे को चुन लिया था।

यह भी पढ़ें- कौन हैं हुमा कुरैशी के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड रचित, सोनाक्षी सिन्हा की शादी की तस्वीरों में संग आए नजर

यह न्यू स्टार कपल आपको कितना पसंद आया, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह भी पढ़ें- Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: एक-दूजे के हुए सोनाक्षी-जहीर, देखें बॉलीवुड के नए स्टार कपल की वेडिंग तस्वीरें

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP