बी-टाउन के गलियारों में सेलिब्रिटीज के नाम जुड़ना और अफेयर की खबरें आना बहुत ही आम रहा है। कभी सेलिब्रिटीज के साथ दिखने से उनकी डेटिंग रूमर्स तूल पकड़ लेती हैं, कभी साथ में काम करना अफेयर की अटकलें तेज कर देता है तो कभी सोशल मीडिया पोस्ट्स सितारों के रिश्ते की पोल खोल देते हैं। बॉलीवुड की जोड़ियां साथ होने के बाद भी अक्सर अपने अफेयर को मीडिया और फैंस की नजरों से बचाने की पूरी कोशिश करती हैं। लेकिन, आमतौर पर ऐसा हो नहीं पाता है। शाहरुख खान-प्रियंका चोपड़ा से लेकर रवीना टंडन-अक्षय कुमार तक, बॉलीवुड में कई नाम रहे हैं, जो एक वक्त पर अक्सर साथ लिए जाते थे और आज भी जब इनका नाम आता है, तो इनके अफेयर की वो पुरानी हेडलाइन्स आंखों के आगे आ जाती हैं। इन जोड़ियों में से कुछ ने अपने रिश्ते तो बाद में खुलकर स्वीकारा तो कुछ बस अफवाहें बनकर रह गए। चलिए, आपको बताते हैं बी-टाउन के इन सीक्रेट अफेयर्स के बारे में, जिन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं।
शाहरुख खान-प्रियंका चोपड़ा
शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर की खबरों ने लंबे वक्त तक फिल्मी मैग्जीन और न्यूज पेपर्स ही हेडलाइन्स में अपनी जगह बनाई थी। कहा जाता है कि फिल्म 'डॉन 2' की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं और दोनों सीक्रेट्ली एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। उस वक्त पर प्रियंका को कई बार मन्नत के बाहर भी स्पॉट किया गया था। एक इंटरव्यू के दौरान, शाहरुख खान के नाम पर प्रियंका ब्लश करती भी दिखाई दी थीं। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि गौरी खान इन खबरों पर काफी नाराज हुई थीं और उन्होंने किंग खान को दोबारा पीसी के साथ काम न करने के लिए भी कहा था। बता दें कि प्रियंका या शाहरुख दोनों ने से किसी ने भी खुलकर अपने रिश्ते को नहीं स्वीकारा था।
अमिताभ बच्चन-रेखा
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी सालों से फैंस को कपल गोल्स दे रही है। लेकिन, अमिताभ और रेखा के अफेयर के किस्सों को भी नकारा नहीं जा सकता है। कहा जाता है कि दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी, धीरे-धीरे ऑफस्क्रीन भी करीब आने लगी थी और फिर जया बच्चन ने रेखा को अमिताभ से दूर रहने की हिदायत की थी। हालांकि, रेखा कई इंटरव्यूज में अमिताभ और अपने रिश्ते पर खुलकर बात कर चुकी हैं। फिल्म 'सिलसिला' में रेखा और जया बच्चन के बीच एक ऐसा सीन भी खूब चर्चा में रहा था।
अक्षय कुमार-रवीना टंडन
90 के दशक में रवीना और अक्षय की ऑनस्क्रीन जोड़ी धमाल कर रही थी और उसी वक्त पर दोनों के अफेयर की खबरों ने भी खूब तूल पकड़ा था। कहा जाता है कि साल 1994 में आई फिल्म मोहरा ने बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं और दोनों ने सगाई भी कर ली थी। खबरों की मानें तो अक्षय ने रवीना को धोखा दिया था, जिसके बाद दोनों अलग हो गए थे।
अक्षय कुमार-शिल्पा शेट्टी
बताया जाता है कि अक्षय कुमार ने रवीना के साथ होते हुए सीक्रेटली शिल्पा शेट्टी को डेट करना शुरू कर दिया था। इसका पता जब रवीना को चला, तो उन्होंने अक्षय के साथ अपना रिश्ता तोड़ दिया। शिल्पा शेट्टी का नाम लिए बिना रवीना ने एक पुराने इंटरव्यू में अक्षय कुमार के धोखे का जिक्र भी किया था।
श्रीदेवी-बोनी कपूर
श्रीदेवी और बोनी कपूर के अफेयर की खबरों ने भी एक वक्त पर इंडस्ट्री में खूब तूल पकड़ा था। उस वक्त रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया था कि श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती ने शादी की ली है। लेकिन, बाद में एक्ट्रेस का नाम बोनी कपूर के साथ जुड़ा। बोनी उस वक्त पहले से शादीशुदा थे और उन्हें अपने रिश्ते को छिपाने के लिए श्रीदेवी से राखी भी बंधवा ली थी। हालांकि, बाद में दोनों ने शादी कर ली।
आलिया भट्ट-सिद्धार्थ मल्होत्रा
आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर से डेब्यू किया था। इसके बाद आलिया का नाम पहले वरुण और फिर सिद्धार्थ के साथ जुड़ा। आलिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और इस बात को दोनों ने स्वीकारा भी था। हालांकि, बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए।
रानी मुखर्जी-गोविंदा
रानी मुखर्जी और गोविंदा ने अफेयर की खबरों ने भी साल 2000 में खूब तूल पकड़ा था। गोविंदा पहले से शादीशुदा था और खबरें थीं कि रानी संग उनके अफेयर के कारण, उनकी पत्नी सुनीता घर छोड़कर चली गई थीं। लेकिन, दोनों ने अपने रिश्ते को कभी पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया।
यह भी पढ़ें- सालों से फैंस के लिए इमोशन बन चुका है किंग खान का आशियाना, क्या आपको पता है 'मन्नत' से पहले कहां रहते थे शाहरुख खान?
इनमें से कौन-से रुमर्ड अफेयर की खबरों ने आपको हैरान किया था, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों