herzindagi
shah rukh khan salman khan kangana ranaut bollywood celebs who received death threats in 2024

शाहरुख और सलमान खान ही नहीं, इन सेलेब्स को भी मिली इस साल जान से मारने की धमकी

Death Threat To Stars: इस साल कई फेमस सेलिब्रिटीज को जान से मारने की धमकी मिली। इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक कई बड़े नाम शामिल हैं। आइए जानें, साल 2024 में किन सेलेब्स को जान से मारने की धमकी मिली?
Editorial
Updated:- 2024-12-23, 18:04 IST

Death Threat 2024: इस पूरे साल सलमान खान, लॉरेंस बिश्नोई की वजह से खूब सुर्खियों में रहे। साल 2024 में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान पर हमला करने की कई कोशिशें की गईं। हालांकि, ये सभी हमले नाकाम रहे। इसके अलावा, सलमान को इस साल कई बार जान से मारने की धमकी भी मिली। यहां तक कि एक बार, तो उनके पिता सलीम खान को भी राह चलती एक लड़की ने धमकी दे दी थी।

इस साल रोमांस के किंग शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकियां मिली। ये पूरा साल कई सेलेब्स के लिए बहुत ही मुश्किल साबित हुआ। साल लगभग खत्म होने वाला है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे, इस साल किन सेलेब्स और स्टार्स को जान से मारने की धमकी मिली। इस लिस्ट में एक नाम ऐसा भी है, जिसे धमकी भी मिली और उसकी जान भी ले ली गई। आइए देखें...

यह भी देखें- कैटरीना और विक्की को मिली जान से मारने की धमकी, ये स्टार्स भी कर चुके हैं सामना

हनी सिंह

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

रैपर हनी सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस साल लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जान से मारने की धमकी दी थी। इसके साथ ही जान बचाने के लिए 50 लाख की मांग भी की थी। 

बाबा सिद्दीकी

दबंग सलमान खान के सबसे करीबी माने जाने वाले बाबा सिद्दीकी के लिए यह साल बहुत बुरा साबित हुआ। इसी साल उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के एक सदस्य ने खुद पर ली थी। इसकी जानकारी उस गैंग मेंबर ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी। 

विक्रांत मैसी 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey)

यह विडियो भी देखें

बॉलीवुड के उभरते सितारे विक्रांत मैसी भी इस लिस्ट में आते हैं। इसी साल गोधरा कांड पर आधारित उनकी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' रिलीज हुई है। इस फिल्म की रिलीज से पहले विक्रांत और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थीं। 

कंगना रनौत

बॉलीवुड की क्विन एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी साल 2024 में जान से मारने की खुलेआम धमकियां मिलीं। फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। इस बात का खुलासा कंगना ने खुद किया था। 

एल्विश यादव

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

एल्विश यादव यू-ट्यूब का जाना माना नाम हैं। इसी साल इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हुए एक मैच के दौरान उन्हें किसी ने जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी वजह से पूरे स्टेडियम में तहलका मच गया था। 

यह भी देखें- Salman Khan ही नहीं इन स्टार्स को भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।