
बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान किसी पहचान के मोहताज नहीं है। शाहरुख ने केवल पैसे ही नहीं बल्कि लाखों लोगों के दिल में एक खास जगह भी बनाई है। शाहरुख के फैंस के भारत में नहीं बल्कि विदेश में भी है। 'पठान' के बाद शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म 'जवान' से फैंस का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फैंस इस फिल्म का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक पुराना निबंध सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर ये शाहरुख खान के हाथों से लिखा निबंध जमकर वायरल हो रहा है। रेडिट नाम के एक यूजर ने शाहरुख खान द्वारा लिखित निबंध की कुछ अनमोल तस्वीरें शेयर की है। पहली नज़र में ही सुपरस्टार की खूबसूरत लिखावट से कोई भी उनका दिल जीत सकता है। इस निबंध में शाहरुख ने अपने बचपन से लेकर अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में लिखा है। शाहरुख के फैंस उनके इस निबंध की काफी तारीफ कर रहे हैं।

शाहरुख खान इस निबंध में लिखते है कि जहां तक मुझे याद है मेरा बचपन बहुत खुशहाल था। मैं अपनी बड़ी बहन से 5 साल के अंतर के बाद अपने माता-पिता का जन्म लेने वाला दूसरा सामान्य बच्चा था (या ऐसा उन्होंने सोचा था)। 5 साल की उम्र में मेरी हरकतें किसी भी अन्य बच्चे की तरह ही थीं। स्कूल की लड़कियों को आंख मारना (ऐसा मत सोचो कि आप में से किसी ने इसके बारे में सुना होगा), आंटियों को 6-7 बार फ्लाइंग किस देना। मेरी उम्र और 'चक्के पे छक्का' की धुन पर नाचना।
इसे भी पढ़ेंः #AskSrk: Jawan मूवी में है एक बहुत ही खास संदेश, शाहरुख खान ने इस बात का खुद किया खुलासा

शाहरुख के फैंस का ध्यान जैसे ही इस निबंध पर गया उनके फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया देने शुरु कर दिया। उनके फैंस ने उनके इस निबंध की काफी ज्यादा सराहना करते हुए नजर आए है। बता दे कि यह निबंध आज का नहीं बल्कि शाहरुख के कॉलेज के समय का था।
इसे भी पढ़ेंः शाहरुख खान को क्या अपना रोमांटिक अंदाज छोड़ने की शर्त पर मिली थी परदेस?
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।