herzindagi
image

Salman Khan Birthday: भारत के पहले बोन मैरो डोनर बनने से लेकर कोरोना काल में वर्कर्स की मदद करने तक, इन मौकों पर भाईजान ने जमकर दिखाई दरियादिली

Happy Birthday Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान दबंग खान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान खान ने परदे पर एक से बढ़कर एक रोल प्ले किए हैं। वह असल जिंदगी में अपनी दरियादिली और नेक कामों के लिए भी जाने जाते हैं। सेट पर फीमेल वर्कर्स को साड़ियां बांटने से लेकर भारत के पहले बोन मैरो डोनर बनने तक, सलमान ने कई ऐसे काम किए हैं, जो उन्हें और भी खास बनाते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-27, 11:22 IST

Salman Khan Birthday: सलमान खान सालों से अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। रोमांस, एक्शन और कॉमेडी समेत हर जॉनर में भाईजान ने अपनी कमाल की अदायगी दिखाई है। सलमान की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। गैलेक्सी की बालकनी में आकर सलमान जब भी अपनी झलक दिखाते हैं, उनके घर के बाहर फैंस का हुजूम इकट्ठा हो जाता है। भाईजान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे है। अपनी फिल्मों, अफेयर्स और असल जिंदगी से जुड़े विवादों को लेकर सलमान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वह जब भी किसी विवाद में फंसते हैं या किसी बात को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार होते हैं, उनके फैंस हमेशा उनके सपोर्ट में नजर आते हैं। इन सब के अलावा, सलमान अपने बड़े दिल के लिए भी जाने जाते हैं। भारत के पहले बोन मैरो डोनर बनने से लेकर कोरोना काल में वर्कर्स की मदद करने तक, उन्होंने कई ऐसे काम किए हैं, जो फैंस का दिल जीतने के लिए काफी हैं और उनकी दरियादिली की मिसाल हैं। चलिए, उनके बर्थडे पर नजर डालते हैं उनके नेक कामों पर।

भारत के पहले बोन मैरो डोनर हैं सलमान खान

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान खान भारत के पहले बोन मैरो डोनर हैं। साल 2010 में उन्होंने बोन मैरो देकर एक छोटी बच्ची की जान बचाई थी। इसके लिए, उन्होंने मैरो डोनर रजिस्ट्री इंडिया में अपना नाम रजिस्टर करवाया था। सलमान को जब उस बच्ची के बारे में पता चला था, जिसे बोन मैरो की जरूरत थी, तो उन्होंने खुद आगे बढ़कर यह नेक काम किया था।

कोरोना काल में की थी वर्कर्स की मदद

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान खान ने कोरोना काल में फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए खाना बंटवाया था। इसके अलावा, जब बॉलीवुड में शूटिंग बंद थी, तो उन्होंने बॉलीवुड वर्कर्स यानी टेक्नीशियन, मेकअप आर्टिस्ट और स्पॉटबॉय को पैसे भी दिए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कई हजार वर्कर्स को पैसे भिजवाए थे।

यह विडियो भी देखें

फिल्म शूटिंग के दौरान बांटी थी महिला सफाईकर्मियों को साड़ियां

सलमान खान अक्सर अपनी दरियादिली के लिए चर्चा में रहते हैं। साल 2009 में जब वह फिल्म वांटेड की शूटिंग कर रहे थे, तब कुछ महिला सफाईकर्मियों ने उनसे साड़ी मांगी थी। इसके बाद सलमान खान ने वहां मौजूद 35 सफाईकर्मियों को साड़ियां तोहफे में भिजवाई थीं।

'बीइंग ह्यूमन' के जरिए किए हैं कई नेक काम

सलमान खान अपने ट्रस्ट 'बीइंग ह्यूमन' के जरिए कई बडे़ दान करते रहते हैं। इस ट्रस्ट के फंड से कई नेक काम किए जाते हैं और जरूरतमंदों की मदद के लिए इन पैसों का इस्तेमाल होता है।

 यह भी पढ़ें- गैलेक्सी अपार्टमेंट से लेकर दुबई में घर तक, इन महंगी चीजों के मालिक हैं सलमान खान, जानें नेट वर्थ

एक बच्चे की करवाई थी ओपन हार्ट सर्जरी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने अपनी ऑर्गेनाइजेशन में काम करने वाले एक वर्कर की बेटी की ओपन हार्ट सर्जरी का खर्चा उठाया था। दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम कर रहे इस व्यक्ति ने सलमान से मदद मांगी थी और सलमान ने उसकी बेटी की सर्जरी का खर्चा उठाया था।

 

यह भी पढ़ें- जब ऐश्वर्या राय- सलमान खान के गुपचुप निकाह और हनीमून की खबरों ने बटोरी थीं सुर्खियां, एक्ट्रेस ने कहा था, मैं गर्व से दुनिया के सामने अपनी शादी...

 

आपको सलमान खान की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।