बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले की खबर ने उनके फैंस ही नहीं, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। सैफ अली खान पर गुरुवार की देर रात उन्हीं के घर में हमला हुआ था, जिसमें आरोपी ने एक्टर पर चाकू से कई बार वार किया था। हादसे के बाद सैफ को तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई। हालांकि, सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं और इस मामले की जांच पुलिस गहराई से कर रही है। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि सैफ पहले बॉलीवुड स्टार नहीं हैं, जिनपर इस तरह से अटैक हुआ है। जी हां, सैफ अली खान से पहले कई सितारों पर हमला हो चुका है और इन्हीं अटैक्स में एक सितारे की जान तक जा चुकी है।
View this post on Instagram
सैफ अली खान से पहले सलमान खान पर अटैक हुआ था। साल 2024 में सलमान खान के घर के बाहर दो लोगों ने गोलियां चलाई थीं। बता दें, बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान को बीते कई सालों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिल रही है और उन पर साल 2024 में जो अटैक हुआ था वह भी इसी गैंग ने कराया था।
इसे भी पढ़ें: सैफ अली खान से लेकर पूनम ढिल्लों तक, इन सितारों के घर चोरों ने लगाई सेंध, लाखों-करोड़ों के गहने किए चंपत
साल 2024 में केवल सलमान खान ही नहीं, बल्कि रवीना टंडन के साथ भी एक घटना हुई थी। ऐसी खबर सामने आई थी कि दो महिलाओं ने रवीना टंडन के ड्राइवर पर टक्कर मारने का आरोप लगाया था। स्थिति को संभालने के लिए रवीना टंडन सामने आई थीं, लेकिन गुस्से में महिलाओं और उनके साथ भीड़ ने एक्ट्रेस पर हमला करने की कोशिश की थी। हालांकि, पुलिस ने बीच में आकर पूरे मामले को संभाला और शांत कराया था।
यह विडियो भी देखें
फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली पर भी अटैक हो चुका है। साल 2018 में दीपिका पादुकोण स्टारर पद्मावत की राजस्थान में शूटिंग के दौरान कुछ लोग सेट पर घुस आए थे और उन्होंने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को थप्पड़ मार दिया था। इस मामले ने खूब तूल भी पकड़ा था।
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन पर साल 2000 में अंडरवर्ल्ड ने हमला किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कहो न प्यार है की सक्सेस के बाद अंडरवर्ल्ड चाहता था कि ऋतिक रोशन उनकी फिल्म में काम करें। लेकिन, ऋतिक और राकेश रोशन ने इसके लिए मना कर दिया था। इसके बाद, अंडरवर्ल्ड ने राकेश रोशन के ऑफिस के बाहर फायरिंग की थी, जिसमें फिल्ममेकर को दो गोलियां भी लग गई थी।
इसे भी पढ़ें: जान की धमकी मिलने के बाद इन सितारों को मिल चुकी है टाइट सिक्योरिटी, लिस्ट में शामिल हैं कई बड़े नाम
टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार पर भी हमला हुआ था और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुलशन कुमार के साथ हुई घटना ने फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो, अंडरवर्ल्ड ने गुलशन कुमार को पैसे देने के लिए कहा था, जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया था।
View this post on Instagram
फेमस टीवी एक्ट्रेस गौहर खान पर भी अटैक हो चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो, साल 2014 में एक टीवी शो के सेट पर वहां मौजूद एक व्यक्ति ने गौहर खान को छोटे कपड़े पहनने के लिए थप्पड़ मार दिया था। गौहर खान के साथ हुई इस घटना ने भी मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर खूब तूल पकड़ा था।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।