बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ लाइमलाइट का हिस्सा रही है। लेकिन ऋतिक की लाइफ पर सबसे ज्यादा गॉसिप और रूमर्स तब बने थे, जब उनका सुजैन खान के साथ तलाक हुआ था। ऋतिक और सुजैन के तलाक के साथ ही एक खबर आई थी कि एक्टर की एक्स वाइफ ने एलिमनी में 400 करोड़ रुपए एलिमनी मांगी है।
सुजैन खान के 400 करोड़ एलिमनी मांगने की खबर ने सोशल मीडिया पर बवाल काट दिया था। लोगों ने सुजैन खान को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था, तब ऋतिक रोशन ने सामने आकर एक्स वाइफ को सपोर्ट किया था। ऋतिक रोशन ने उस दौरान ट्विटर पर पोस्ट करके लिखा था- 'मनगढ़ंत समाचार लेख, मेरे लव्ड वन्स को नीचा दिखाना। मेरे सब्र का इम्तिहान लिया जा रहा है'।
क्या ऋतिक रोशन ने 400 करोड़ की एलिमनी दी थी?
ऋतिक रोशन और सुजैन खान का साल 2014 में तलाक कंफर्म हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक कंफर्म होने के बाद ऋतिक रोशन के वकील ने स्टेटमेंट दिया था, जहां उन्होंने कहा था कि सुजैन खान ने एलिमनी में एक्टर से कुछ भी नहीं लिया है और दोनों का तलाक बहुत ही आराम से हुआ है।
ऋतिक रोशन के वकील का कहना था कि दोनों ने बहुत समझदारी से अपनी लाइफ को लेकर फैसला किया है। और दोनों अपने बेटों की को-पैरेंटिंग करेंगे। हालांकि ऋतिक रोशन या सुजैन खान में से किसी ने भी खुद इसपर कभी बात नहीं की थी।
इसे भी पढ़ें- इस फिल्म के रिलीज होते ही ऋतिक रोशन को मिले थे 30 हजार प्रपोजल
आज भी साथ नजर आते हैं ऋतिक-सुजैन
ऋतिक रोशन और सुजैन खान में 4 साल का अंतर है। ऋतिक का जन्म 1974 में हुआ था और सुजैन खान का 1978 में। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक ने सुजैन को कॉफी डेट के दौरान शादी के लिए प्रपोज किया था। जिसके बाद दोनों ने साल 2000 में शादी की थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने हिंदू या मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी नहीं की थी। बल्कि दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी के सामने शादी निभाने का वादा किया था। हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान ऋतिक ने शादी को लेकर कहा था कि वह दोनों चर्च वाली शादी करना चाहते थे, जो शॉर्ट और स्वीट हो। बता दें, ऋतिक और सुजैन खान की शादी करीब 13 साल चली थी, जिसके बाद दोनों ने आपसी सहमति के साथ राहें जुदा कर ली थीं।
मूव ऑन कर चुके हैं ऋतिक और सुजैन
ऋतिक रोशन और सुजैन खान तलाक लेने के बाद अपनी-अपनी जिंदगी में मूव ऑन कर चुके हैं। जहां एक तरफ ऋतिक रोशन, सिंगर और एक्टर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। वहीं सुजैन खान, अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी के साथ रिश्ते में हैं। ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान अब दोस्ती का रिश्ता निभा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या ऋतिक रोशन और सबा आजाद का होने वाला है ब्रेकअप?
ऋतिक रोशन का वर्कफ्रंट
ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें एक्टर ने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से डेब्यू किया था। कहो ना प्यार है में ऋतिक रोशन के साथ अमीषा पटेल नजर आई थीं। अपने करियर में धूम, क्रिश, कोई...मिल गया, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, कभी खुशी कभी गम जैसी कई हिट फिल्में देने वाले ऋतिक रोशन आखिरी बार फिल्म फाइटर में नजर आए थे। जो जनवरी 2024 में रिलीज हुई थी, फाइटर में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में थीं। हालांकि फाइटर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं मचा पाई थी, लेकिन ऋतिक और दीपिका की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।
अब ऋतिक रोशन, जल्द ही जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के साथ फिल्म वॉर 2 में नजर आने वाले हैं। वॉर 2 एक एक्शन से भरपूर फिल्म होने वाली है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों