सैफ अली खान पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। सैफ के घर में घुसकर जिस तरह से एक शख्स ने उन पर हमला किया, उसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं और कई तरह की थ्योरी भी सामने आ रही हैं। हालांकि, सैफ अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और सर्जरी के बाद, अपनी इंजरीज से धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। सैफ, केवल एक्टर नहीं हैं, बल्कि उन्हे पटौदी परिवार का छोटा नवाब भी कहा जाता है। उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी, पटौदी रियासत के आखिरी नवाब थे। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सैफ को 15 हजार करोड़ का नुकसान हो सकता है। दरअसल, यह खबर भोपाल के राज परिवार की संपत्ति को लेकर थी जिस पर पटौदी परिवार के वारिस सैफ और उनका परिवार अपना दावा करते हैं। बता दें कि सैफ का पूरा परिवार, पीढ़ियों से राजसी ठाठ-बाठ का हिस्सा रहा है। उनकी परदादी के पास उस जमाने में कई महंगी गाड़ियां थीं और उनकी नानी मौसी के पास भी करोड़ों की प्रॉपर्टी थी। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
View this post on Instagram
सुल्तान जहां यानी बेगम सुल्तान ने साल 1901 में भोपाल की गद्दी संभाली थी। वह रिश्ते में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की परदादी लगती थीं। उनके बेटे हमीदुल्ला खान की बेटी, साजिदा सुल्तान की शादी, पटौदी के नवाब इफ्तिखार खान से हुई थी। वह मंसूर अली खान पटौदी के पिता और सैफ अली खान के दादा थे। इस रिश्ते से बेगम सुल्तान, सैफ अली खान की परदादी हुईं। उनकी गिनती उस वक्त के रईस लोगों में होती थी। वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की संस्थापक चांसलर भी थीं। उस वक्त पर किसी भी भारतीय यूनिवर्सिटी की पहली महिला चांसलर थीं। उन्हें महंगी गाड़ियों का बहुत शौक था। उस वक्त पर उनके पास तीन रोल्स रॉयस थीं और उनका लाइफस्टाइल काफी शाही था।
यह भी पढ़ें- जब सैफ अली खान को अमृता सिंह ने चुपके से खिला दी थी नींद की गोलियां, किसके कहने पर उठाया था यह कदम?
View this post on Instagram
सैफ अली खान इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि भोपाल में मौजूद पटौदी परिवार की पुश्तैनी संपत्ति को सरकार अपने कब्जे में ले सकती है। दरअसल, भोपाल की एक रियासत के आखिरी नवाब हमीदुल्लाह खान थे। वह मंसूर अली पटौदी के नाना थे। उनकी तीन बेटियों में से एक आबिदा सुल्तान आजादी के बाद पाकिस्तान चली गई थीं। उनकी दूसरी बेटी साजिदा सुल्तान से सैफ अली खान के दादा से शादी की थी। इसी लिहाज से, सैफ अली खान का परिवार, उनकी संपत्ति में हकदार बना लेकिन आबिदा सुल्तान के पाकिस्तान जाने के कारण, उनकी प्रॉपर्टी शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत, केंद्र सरकार के दावे की वजह बन गई। यह संपत्ति लगभग 15,000 करोड़ रुपये की बताई जाती है।
यह विडियो भी देखें
आपको सैफ अली खान कितने पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/ Kareena Kapoor, Saif Ali Khan
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।