Panchayat वेब सीरीज के इस एक्टर ने सैफ- करीना की शादी में धोए थे बर्तन, खुद किया खुलासा

आज हम आपको पंचायत वेब सीरीज के एक्टर आसिफ खान के रियल लाइफ स्ट्रगल स्टोरी के बारे में बताने वाले हैं। 

 

kareena kapoor saif ali khan wedding

पंचायत वेब सीरीज दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई है। इससे पहले इसके 2 सीजन रिलीज हो चुके हैं। अब इसका तीसरा सीजन भी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। फुलेरा गांव की कहानी पर बनी यह वेब सीरीज के हर एक किरदार की एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया गया है। इस वेब सीरीज में दूल्हे का किरदार में आसिफ खान भी नजर आए है। एक्टर ने अपनी स्ट्रगल के बारे में कुछ बातें हाल ही में दिए इंटरव्यू में शेयर किया है।

आसिफ खान की स्ट्रगल स्टोरी

पंचायत वेब सीरीज में दूल्हा बने आसिफ खान ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए काफी कुछ शेयर किया है। आसिफ ने पहले के दो सीजन में खडूस दामाद का रोल प्ले किया था। वहीं इस सीजन में एक्टर ने अपनी अच्छाई से लोगो के दिल में जगह बना ली हैं। इस वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने अपनी जर्नी भी शेयर की हैं।

बतौर वेटर काम कर चुके हैं आसिफ खान

View this post on Instagram

A post shared by Aasif Khan (@aasifkhan_1)

इंटरव्यू के दौरान आसिफ खान कहते हैं कि मुंबई में बाकी की तरह उनके लिए भी करियर बनाना आसान नहीं था। ऐसे में खुद का पेट भरने के लिए वह बतौर वेटर काम करते थे। इतना ही नहीं, वह सैफ अली खान और करीना कपूरी की शादी में भी काम कर चुके हैं।

इसे भी पढ़े-कौन हैं पंचायत 3 में विकास भैया की पत्नी का किरदार निभाने वाली खुशबू?

सैफ- करीना की शादी में बर्तन धोए थे आसिफ खान

आगे आसिफ कहते हैं, सैफ अली खान और करीना कपूर खान की शादी के बाद रिसेप्शन होटल ताज में हुआ था। संयोग से उस दौरान में उसी होटल में काम करता था। उस दौरान मैंने अपने मैनेजर से पूछा क्या मैं उनसे मिलने जा सकता हूं। ऐसे में मेरे मैनेजर ने साफ मना कर दिया और उन्हें वेटर के काम से हटाकर बर्तन साफ करने को दे दिया। जिसके बाद से उन्होंने यह ठान लिया था कि चाहे कुछ भी हो जाएं वह अपना वेटर बनने का सपना कभी नहीं छोड़ेगे।

इसे भी पढ़े-20 साल पहले और अब में इतना बदल गई हैं करीना कपूर, तस्वीरें देख पहचानना होगा मुश्किल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP