Pakistani Actress:भारत समेत तमाम देशों में इन दिनों पाकिस्तानी ड्रामा और उनमें काम करने वाले कलाकारों की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस को मिलियन के संख्या में लोग फॉलो करते हैं। मगर इस मुकाम को हासिल करने से पहले अभिनेत्रियों को जमकर मेहनत करनी पड़ती है। बता दें कि एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस दुकानों तक में काम कर चुकी हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।
जब पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया दुकानों पर काम
- 21 दिसंबर 1984 में कराची में जन्मी माहिरा खान पढ़ाई के लिए कैलिफोर्निया चली गईं थी। पढ़ाई के दौरान खर्च उठाने के लिए माहिरा खान ने अलग-अलग काम किए, जिससे वो अपना गुजारा चला सके।
- पाकिस्तान की फुशिया पत्रिका से बात करते एक्ट्रेस बताती हैं कि विदेश में रहने के दौरान उन्होंने दुकानों के फर्श साफ करने का काम किया। इतना ही नहीं माहिरा खान ने शौचालय साफ करके भी पैसे कमाएं। इसके बाद उन्होंने लॉस एंजिल्स के एक स्टोर में कैशियर का पद संभाला।
- एमटीवी पाकिस्तान शो में वीडियो जॉकी के रूप में उन्होंने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म बोल के जरिए डेब्यू किया। 2017 की फिल्म रईस में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस मुख्य भूमिका हासिल कर चुकी हैं।
View this post on Instagram
पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस हैं माहिरा
माहिरा खान फवाद खान जैसे कई बड़े कलाकों से साथ हिट पाकिस्तानी ड्रामा में काम कर चुकी हैं। माहिरा मौजूदा समय पर पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस में से एक है।
View this post on Instagram
क्या रणबीर कपूर को डेट कर रही थीं माहिरा खान
View this post on Instagram
एक समय पर माहिरा खान और रणबीर कपूर की एक साथ सिगरेट पीते हुए फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली थी। हालांकि, दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की।
माहिरा खान को फैंस करते हैं पसंद
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर माहिरा खान के ढेर सारे फैन पेज हैं। वहीं माहिरा को इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। हाल ही में माहिरा शादी के बंधन में बंधी हैं। उनकी शादी की फोटोज और वीडियोज भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी।
इसे भी पढ़ेंःMahira Khan Wedding: माहिरा खान ने रचाई शादी, जानें कौन है एक्ट्रेस का हमसफर
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों