herzindagi
mumbai police take action on urfi javed fake stunt done publicity

उर्फी जावेद के अरेस्ट होने वाली वीडियो की क्या है सच्चाई, जानें पूरा मामला

उर्फी जावेद को मुबंई पुलिस द्वारा अरेस्ट करने की वीडियो को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। 
Editorial
Updated:- 2023-11-04, 09:48 IST

3 नवंबर 2023 की सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद को पुलिस पकड़कर लेकर जा रही थी। वीडियो सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

हर तरफ बस उर्फी के अरेस्ट होने वाली वीडियो की ही चर्चा हो रही थी। ऐसा इसलिए क्योंकि वीडियो में दिखाया गया कि उर्फी ने कोई क्राइम नहीं किया है, लेकिन उन्हें उनके अतरंगी कपड़ों की वजह से पुलिस अरेस्ट कर रही है।

उर्फी जावेद के अरेस्ट होने वाली वीडियो की क्या है सच्चाई? (Urfi Javed Arrest Video Fact)

mumbai police take action on urfi javed

दरअसल, उर्फी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है। बल्कि यह खुद इंफ्लुएंसर द्वारा बनाया गया एक नकली वीडियो है। उर्फी ने बस सोशल मीडिया प्रैंक के तौर पर इस वीडियो को बनाया है, लेकिन उन्हें  ऐसा मजाक करना अब असली में भारी पड़ गया है।

असल में मुंबई पुलिस को उर्फी जावेद का यह स्टंट पसंद नहीं आया है, इसलिए उन्होंने उर्फी पर अब कड़ा एक्शन ले लिया है। मुंबई पुलिस ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। (उर्फी जावेद ही नहीं उनकी बहनें भी हैं बहुत स्टाइलिश)

इसे भी पढ़ें- पंख तो कभी चोटी की मदद से उर्फी जावेद ने बनाए टॉप, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

उर्फी जावेद पर मुंबई पुलिस ने क्या लिया एक्शन? (Mumbai Police Take Action Against Urfi Javed)

मुंबई पुलिस ने उर्फी जावेद के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, कि हम ऐसे सस्ते प्रचार के लिए देश के  कानून का उल्लंघन नहीं कर सकते।

जैसी की आज वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि अश्लीलता के मामले में मुंबई पुलिस द्वारा कथित तौर पर एक महिला को गिरफ्तार किया गया, लेकिन यह वीडियो सच नहीं है। वीडियो में पुलिस की वर्दी और प्रतीक चिन्हों (सिम्बल) का दुरुपयोग किया गया है।

यह विडियो भी देखें

इसलिए पुलिस का नाम यूज करने और लोगों को भ्रम में डालने के लिए वीडियो में शामिल लोगों के खिलाफ धारा 171, 419, 500, 34 आईपीसी के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है।

आगे की जांच जारी है, फर्जी इंस्पेक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही वाहन भी जब्त कर लिया गया है।

 

उर्फी को मिल सकती है सजा (Urfi Javed Face Legal Action for Defaming Mumbai Police)

  • आईपीसी की धारा 171 (IPC Section 171) में धोखाधड़ी या जालसाजी करने के लिए कोई लोकसेवा वाली पोशाक का प्रयोग करता है। जैसे वीडियो में प्रयोग की गई पुलिस की पोशाक। इसमें तीन महीने की कैद या जुर्माना लगता है।
  • आईपीसी की धारा 419 में अपराध करने वाली व्यक्ति को छल करने के लिए तीन साल की सजा होती है, लेकिन इसमें  जुर्माने से भी काम चल सकता है। (उर्फी जावेद कहा पिता करते थे टॉर्चर)
  • आईपीसी की धारा 500 में किसी प्रकार की अफवाहें फैलाना, टिप्पणी करना या किसी मान-सम्मान के खिलाफ कुछ पेपर या सोशल मीडिया पर डालना। इसमें दो साल की सजा या जुर्माना का प्रावधान है। 

इसे भी पढ़ें- रेस्टोरेंट में एंट्री न मिलने पर भड़की उर्फी जावेद, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

क्या है वीडियो में?

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस की वर्दी पहने दो महिलाएं गाड़ी से उतरती हैं और उर्फी को बुलाती हैं। उस समय उर्फी एक रेस्टोरेंट में होती हैं। पुलिस उर्फी को कहती हैं कि आपके अतरंगी कपड़ों की वजह से आपको गिरफ्तार किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस उन्हें गाड़ी में बिठाकर अपने साथ ले जाती है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।