Bollywood Couples Living Separate: शादी के बाद भी पार्टनर से अलग रहते हैं बॉलीवुड के ये स्टार्स, तीसरा नाम सुनकर नहीं होगा विश्वास

Bollywood Couples Living Separate: बॉलीवुड में कई ऐसे कपल्स हैं, जो तलाक लेकर अलग हो चुके हैं। वहीं, कई ऐसे भी कपल्स हैं, जो शादीशुदा होकर भी अलग-अलग घरों में रहते हैं। इस लिस्ट में गोविंदा से लेकर धर्मेंद तक कई बड़े नाम शामिल हैं। आइए जानें, कौन से बॉलीवुड कपल्स शादीशुदा होकर अलग रहते हैं?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-09, 19:54 IST
Bollywood Couples Living Separate

Bollywood Couples Living Separate: बॉलीवुड में आए दिन किसी ना किसी कपल के तलाक या ब्रेकअप की सुनने को मिलती है। फिल्मी दुनिया में अफेयर, शादी, ब्रेकअप और तलाक काफी आम हैं। अक्सर रिश्तों में दरार आने पर कपल्स एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लेते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग कोर्ट के जरिए तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग होते हैं, लेकिन बॉलीवुड में कई ऐसे भी कपल्स हैं, जो बिना किसी तलाक के ही अलग रह रहे हैं। बॉलीवुड में कई ऐसे कपल हैं, जो शादीशुदा होकर भी अपने पार्टनर से अलग रहना पसंद करते हैं। आइए जानें, बॉलीवुड के ऐसे कपल्स के बारे में, जो शादीशुदा होते हुए भी एक-दूसरे से अलग रहते हैं?

गोविंदा-सुनीता आहूजा

View this post on Instagram

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

बॉलीवुड के सुपरस्टार माने जाने वाले गोविंदा की पत्नी ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह अपने पति से अलग रहती हैं। सुनीता ने बताया कि वे और गोविंदा अलग-अलग घरों में रह रहे हैं। हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने बताया, "हमारे पास 2 घर हैं। हमारे बंगले के सामने ही हमारा एक अपार्टमेंट भी है, जिसमें मैं और मेरे बच्चे रहते हैं। गोविंदा को बातें करना पसंद है इसलिए वो हमेशा 10 लोगों को साथ में लेकर बैठे रहते हैं।"

अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय

शादीशुदा होकर अलग रहने वाले कपल्स में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का नाम भी शामिल है। लंबे वक्त से इन दोनों के तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि ऐश्वर्या राय अब अपने पति अभिषेक के साथ उनके घर जलसा में नहीं रहतीं। एक्ट्रेस अपनी बेटी अराध्या के साथ अलग घर में रह रही हैं।

ऋषि कपूर और नीतू कपूर

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक दौर था जब ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बीच बहुत ज्यादा अनबन होने लगी थी। उनका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था। ऐसे में रिश्ते को बचाने के लिए दोनों ने अलग रहना शुरू कर दिया था।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी

शायद आपको जानकर हैरत हो सकती है कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी भी अलग रहते हैं। एबीपी की एक खबर के मुताबिक, धमेंद्र अब अपनी पहली पत्नी और बच्चों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ रहते हैं।

बबीता कपूर और रणधीर कपूर

खबरों की मानें, तो बबीता कपूर और रणधीर कपूर भी एक-दूसरे से अलग रहते हैं। एक दौर में इन दोनों के रिश्ते में भी कड़वाहट भर गई थी, जिसके बाद दोनों अलग-अलग घरों में रहने लगे।

यह भी देखें- बॉलीवुड के इन 12 कपल्स ने लिव इन रिलेशनशिप के बाद की है शादी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP