herzindagi
who is mandira bedi

Mandira Bedi की लव स्टोरी है बेहद खास, लोग आज भी करते हैं याद

पहली मुलाकात से शादी तक आज हम आपको मंदिरा बेदी की लव स्टोरी के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-07-03, 11:37 IST

मंदिरा बेदी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। मंदिरा बेदी की टेलीविजन धारावाहिक शांति से फिल्मो तक का सफर काफी खास रहा है। ऐसे में आज हम आपको उनकी निजी जिंदगी के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं।

मंदिरा की लव स्टोरी है खास

स्क्रीन पर लाखों लोगों की धड़कनें बढ़ाने वाली मंदिरा का दिल राज कौशल पर आया था। हालांकि, अब राज कौशल हमारे बीच नहीं है। 49 साल के राज एकदम फिट एंड फाइन थे और उनकी तबियत भी बिलकुल ठीक थी। अचानक उनकी मौत की खबर ने साल 2021 में सभी को हैरान कर दिया था।

राज और मंदिरा की पहली मुलाकात थी खास

mandira bedi interesting love story

राज ने खुद अपनी लव स्टोरी बताते हुए कहा था कि- मैं मुकुल आनंद का चीफ असिस्टेंट था और शो फिलिप्स 10 के लिए ऑडिशन ले रहा था। मंदिरा को भी ऑडिशन के लिए बुलाया गया था। ये वो पहला मौका था जब मैंने उसे देखा था। उन्हें पहली मुलाकात में देखकर मुझे उनसे प्यार हो गया था।

इसे भी पढ़ें: 50 की उम्र में 30 जैसी टोंड बॉडी पाने के लिए करें मंदिरा बेदी की तरह एक्‍सरसाइज

राज और मंदिरा से जुड़ी कुछ खास बातें

दोनों की मुलाकात बढ़ने लगी और साल 1996 खत्म होते- होते मंदिरा और राज दोनों ही एक दूसरे को बहुत चाहने लगे थे। बता दें कि राज ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि- हम दोनों एक- दूसरे से बेहद अलग थे इसके बाद भी हमें एक- दूसरे से प्यार हुआ।

इसे भी पढ़ें: इस उम्र में भी एकदम फिट हैं मंदिरा बेदी, जानें उनका फिटनेस सीक्रेट

राज और मंदिरा ने कब रचाई शादी

राज और मंदिरा की शादी भी बहुत आसान नहीं थी। बता दें कि मंदिरा को प्यार करने वाले राज कौशल के माता-पिता को रिश्ते के लिए फट से मान गए थे लेकिन इस रिश्ते की सबसे बड़ी चुनौती मंदिरा के माता-पिता को मनाना था। राज ने उन्हें मनाने के लिए खूब पापड़ बेले, जिसके बाद दोनों शादी के लिए तैयार हो गए। कपल ने वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी 1999 के दिन सात फेरे लिए थे।

यह विडियो भी देखें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

 

 

Photo Credit: instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।