कौन हैं मान्यता दत्त के पहले पति? जानिए कुछ रोचक बातें

संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त की की लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें आज हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं।

 

manyata dutta wedding

संजय दत्त की लव लाइफ आसान नहीं थी। उन्होंने तीसरी शादी मान्यता दत्त संग रचाई थी। बता दें कि मान्यता दत्त की यह दूसरी शादी थी। मान्यता दत्त का जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ था। उन्होंने फिल्मों के लिए अपना नाम बदल लिया था। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मान्यता दत्त की लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं।

कौन हैं मान्यता दत्त के पहले पति?

मान्यता दत्त ने भी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि संजय दत्त संग शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था। मान्यता की पहली शादी संजय दत्त से नहीं बल्कि मेराज उर रहमान से हुई थी। दोनों का रिश्ता शादी के लंबे समय तक नहीं चला। इसके बाद ही मान्यता ने संजय दत्त संग शादी रचाई थीं।

मान्यता दत्त का असली नाम क्या है?

know some facts about manyata dutt first husband

कई लोग यह बात नहीं जानते है लेकिन बता दें कि मान्यता दत्त हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती थी। हालांकि उन्होंने अपना नाम फिल्मों में आने के बाद बदल लिया था। मान्यता दत्त का असली नाम दिलनाज शेख था। बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद एक्ट्रेस को सारा खान नाम मिला। हालांकि देशद्रोही फिल्म में काम करने के दौरान उन्हें कहा गया कि उन्हें नाम बदल लेना चाहिए। जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपना नाम मान्यता रखा।

इसे भी पढ़ेंःसंजय दत्त के घर के हर कोने में बसती है मां नरगिस, देखें तस्वीरें

संजय और मान्यता की उम्र में कितना अंतर है?

बता दें कि संजय दत्त और मान्यता की उम्र में करीब 19 साल का फासला है लेकिन इसके बाद भी दोनों एक दूसरे से काफी ज्यादा प्यार करते हैं। मान्यता ने हमेशा संजय का साथ दिया है। जब संजय दत्त को कैंसर हुई थी तो मान्यता तब भी पीछे नहीं हटी। कपल की बॉन्डिंग काफी स्ट्रांग है।

इसे भी पढ़ेंःआखिर क्यों संजय दत्त ने अपने से 19 साल छोटी मान्यता से की शादी?

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP