बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया है। इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने यादगार किरदारों की कुछ बेहतरीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस पुरानी यादों में खो गए। करीना ने अपने करियर में कई ऐसे आइकॉनिक रोल निभाए हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है और जिन्हें आज भी भुलाया नहीं जा सकता है। 'कभी खुशी कभी गम' की 'पू' से लेकर 'जब वी मेट' की 'गीत' तक, करीना ने हर किरदार में जान डाल दी और उन्हें अमर बना दिया। बॉलीवुड की दुनिया में टिके रहना और लगातार अपनी पहचान बनाए रखना आसान नहीं होता है। यहां कई सितारे आते हैं और चमक कर गुम हो जाते हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे होते हैं, जो समय के साथ और निखरते जाते हैं और करीना कपूर खान उन्हीं में से एक हैं। 25 साल के इस सफर को बेबो ने जो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, उसे देख फैंस ही नहीं, बल्कि पूरा बॉलीवुड पुरानी यादों में खो गया। करीना ने अपने करियर में ऐसे कई रोल निभाए हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर राज किया है। अभिनेत्री ने हर किरदार में ऐसी जान डाल दी है कि उन्हें भुलाना आसान नहीं है। आइए करीना कपूर के टॉप 5 किरदारों के बारे में जान लेते हैं।
करीना कपूर ने 25 साल पूरे होने पर शेयर की तस्वीरें
करीना कपूर ने अपने अभिनय करियर में कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन कुछ किरदार ऐसे हैं जिन्होंने उन्हें एक अलग पहचान दी है। अभिनेत्री ने 25 साल पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 25 साल और हमेशा के लिए..। इसके साथ, उन्होंने पुरानी फिल्मों की तस्वीरें साझा करते हुए फैंस का दिल जीत लिया है। फैंस को उम्मीद है कि आने वाले समय में भी वह ऐसे ही यादगार किरदार निभाती रहेंगी।
View this post on Instagram
'पू'- कभी खुशी कभी गम (2001)
'कभी खुशी कभी गम' में पूजा शर्मा उर्फ 'पू' का किरदार करीना के करियर का एक मील का पत्थर साबित हुआ। यह किरदार स्टाइलिश, कॉन्फिडेंट, और बेबाक था, जिसने 'गुच्ची-प्रदा' बोलने के अंदाज से लेकर अपने स्वैग तक, सब कुछ ट्रेंड कर दिया। 'पू' का किरदार आज भी युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय है और अक्सर मीम्स और सोशल मीडिया ट्रेंड्स में नजर आता है। यह किरदार करीना की फैशनिस्टा इमेज को स्थापित करने वाला पहला बड़ा रोल था।
'गीत ढिल्लों'- जब वी मेट (2007)
'जब वी मेट' की 'गीत ढिल्लों' को कौन भूल सकता है? एक ऊर्जावान, मस्तमौला और जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीने वाली लड़की का यह किरदार करीना ने इतनी शिद्दत से निभाया कि यह उनके करियर का सबसे यादगार रोल बन गया। 'मैं अपनी फेवरेट हूं' जैसे डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं। इस फिल्म ने करीना को एक नई ऊंचाई दी और उन्हें साबित किया कि वे सिर्फ ग्लैमरस रोल ही नहीं, बल्कि सशक्त और प्रभावशाली किरदार भी निभा सकती हैं। 'गीत' का किरदार आज भी कई लड़कियों के लिए प्रेरणा है जो जिंदगी को खुलकर जीना चाहती हैं।
'डॉ. प्रिती नायर' - 3 इडियट्स (2009)
'3 इडियट्स' में डॉ. प्रिती नायर के रूप में करीना ने एक बार फिर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हालांकि यह एक सहायक भूमिका थी, लेकिन उन्होंने अपने शांत और समझदार किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म में उनके किरदार की सादगी और परिपक्वता ने उन्हें एक अलग ही रूप में पेश किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और करीना के करियर को और मजबूती मिली।
इसे भी पढ़ें-इस फिल्म में करीना कपूर और बिपाशा की हो गई थी लड़ाई, एक्ट्रेस अमिता ने बताई वजह
'डॉली मिश्रा'- ओमकारा (2006)
विशाल भारद्वाज की 'ओमकारा' में डॉली मिश्रा का किरदार करीना के लिए एक बड़ा बदलाव था। इस इंटेंस और चुनौतीपूर्ण भूमिका में उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया। यह किरदार उनकी ग्लैमरस इमेज से बिल्कुल अलग था और उन्होंने इसे बखूबी निभाया। इस फिल्म में उनके परफॉर्मेंस की आलोचकों ने भी खूब तारीफ की थी।
इसे भी पढ़ें-करीना कपूर इस वजह से नहीं करती ऑनस्क्रीन इंटीमेट सीन्स...एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
'कौरवकी' - अशोक (2001)
शाहरुख खान के साथ फिल्म 'अशोक' में कौरवकी के रूप में करीना का प्रदर्शन काफी सराहा गया। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफल नहीं रही, लेकिन करीना ने एक योद्धा राजकुमारी के रूप में एक मजबूत छाप छोड़ी। यह उनके शुरुआती करियर के प्रभावशाली किरदारों में से एक था। करीना कपूर खान ने इन 25 सालों में खुद को एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस के तौर पर साबित किया है। उनके ये किरदार आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा हैं और यही उनकी एक्टिंग का जादू है।
इसे भी पढ़ें-Kareena Kapoor Khan Saree Look: प्रिंटेड साड़ी में करीना कपूर ने क्रिएट किया रॉयल लुक, देखें तस्वीरें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- imdb, Herzindagi, Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों