Kangana Ranaut Offered Movie To Karan Johar: एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर कंगना काफी एक्साइटेड हैं। एक लंबे विवाद और इंतजार के बाद एक्ट्रेस की फिल्म 17 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इस वक्त कंगना इसके प्रमोशन में काफी बिजी हैं। प्रमोशन के दौरान ही कंगना ने बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर को अपने साथ काम करने का ऑफर दे दिया। हालांकि, इससे पहले काफी लंबे वक्त से इन दोनों के बीच खटपट चली आ रही थी। ऐसे में कंगना का ये ऑफर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
यह भी देखें- कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत ने घर से भागकर की थी करियर की शुरुआत, आज हैं बॉलीवुड की हाई पेड एक्ट्रेस
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह करण जौहर के साथ काम करना चाहती हैं। कंगना ने करण जौहर को अपने साथ काम करने का ऑफर दिया और यह भी सुनिश्चित किया कि फिल्म में डायरेक्टर को एक महत्वपूर्ण भूमिका दी जाएगी।
कंगना ने करण से कहा, "सॉरी, पर करण सर आपको मेरे साथ एक फिल्म करनी चाहिए। मैं एक फिल्म बनाऊंगी और आपको उसमें एक बहुत ही अच्छा रोल दूंगी। वह रोल सास और बहू के झगड़े पर बिल्कुल भी बेस्ड नहीं होगा। फिल्म में चुगलीबाजी नहीं होगी। एक प्रॉपर फिल्म होगी, जिसमें आपका प्रॉपर रोल भी होगा।"
करण और कंगना के बीच काफी लंबे समय से एक कोल्ड वॉर जारी है। अक्सर एक्ट्रेस करण जौहर पर कमेंट करती नजर आती हैं। इससे पहले साल 2017 में कंगना 'कॉफी विद करण सीजन 5' में करण जौहर के साथ नजर आई थीं। कंगना शो पर को-स्टार सैफ अली खान और शाहिद कपूर के साथ नजर आई थीं। शो में बातचीत के दौरान ही एक्ट्रेस ने कहा था, "करण जौहर नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं।"
View this post on Instagram
IANS से बातचीत में कंगना ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' की और CBFC के आदेश पर फिल्म के कुछ हिस्सों के कट होने पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। एक्ट्रेस ने कहा, "फिल्म में देशभक्ति का संदेश पूरी तरह से बरकरार है। सीन कट करने से फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ा है। मुझे नहीं लगता, सीन कट होने से फिल्म प्रभावित हुई है। अगर फिल्म में कुछ कट करवाए गए हैं, तो इसके पीछे कुछ कारण ही होगा।"
यह भी देखें-करण जौहर बॉडी डिस्मॉर्फिया से जूझ रहे हैं, जानिए क्या होती है यह बीमारी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।